[ad_1]

फतेहाबाद जिले के ग्राम बनगांव में पानी की कमी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते आज गांव के सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा खुद पानी के टैंकर मंगवा कर गांव में पानी की सप्लाई की गई। सरपंच बलवान सिंह ने बताया कि मुख्य नहर में तो पानी आ चुका है लेकिन उनके गांव को जो नहर से सप्लाई होती है। वहां अभी तक पानी नहीं आया। इसके चलते पूरा गांव पानी की कमी के चलते परेशान है। गांव के अधिकतर घरों में पानी के बड़े कुंड या पानी की बड़ी टंकी भी मौजूद नहीं है जिसके चलते ग्रामीण पानी का टैंकर मंगाकर उसे टंकी या कुंड में डाल सकें। इसी के चलते आज वह पानी के टैंकर लेकर गांव में निकले हैं और गांव के लोगों तक पानी पहुंचा रहे हैं।
[ad_2]