in

बदलते मौसम के कारण भारत में हुई लाखों लोगों की मौत, ‘क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2025’ में हुआ खुलास Health Updates

बदलते मौसम के कारण भारत में हुई लाखों लोगों की मौत, ‘क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2025’ में हुआ खुलास Health Updates

[ad_1]

1993 से लेकर साल 2022 के बीच भारत में हद से ज्यादा मौसम में बदलाव हुए हैं. भारत भी उन सबसे अधिक प्रभावित 10 देशों में से एक था. जहां पर बीते सालों में काफी ज्यादा क्लाइमेट चेंजेज हुए हैं. यह क्लाइमेट चेंजेज इतने ज्यादा खतरनाक है कि आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि 10 प्रतिशत लोगों की मौत सिर्फ क्लाइमेट चेंजेज के कारण हुई है.

जिसके कारण ओवरऑल हेल्थ को नुकसान का 4.3% था. बॉन और बर्लिन की एक स्वतंत्र विकास, पर्यावरण और मानवाधिकार संगठन ‘जर्मनवॉच में पब्लिश क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स’ 2025 में भारत को छठा स्थान दिया गया था. जो खतरनाक क्लाइमेट कराइसेस को दर्शाता है. इस लिस्ट में डोमिनिका, चीन, होंडुरास म्यांमार और इटली भारत से आगे हैं.

क्लाइमेट चेंज बाढ़-लू के कारण कई लाख लोगों की मौत हुई 

इन बीते सालों के दौरान भारत बाढ़, लू और चक्रवातों से प्रभावित हुआ. इसने 1993, 1998 और 2013 में विनाशकारी बाढ़ का सामना किया. साथ ही 2002, 2003 और 2015 में भीषण गर्मी की लहरें भी झेलीं. कुल मिलाकर देश ने 400 से अधिक ऐसी घटनाओं का सामना किया. जिससे 180 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ और कम से कम 80,000 मौतें हुईं. ‘जर्मनवॉच’ के मुताबिक इस आंकड़े के मुताबिक ग्लोबल लेबल पर चरम मौसम की घटनाओं के कारण लगभग 800,000 मौतें हुईं और 4.2 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.

इन तीन दशकों में भारत में हुई कुछ चरम मौसम की घटनाएं हैं 1998 का ​​गुजरात चक्रवात और 1999 का ओडिशा चक्रवात, 2014 और 2020 में चक्रवात हुदहुद और अम्फान, 2013 में उत्तराखंड की बाढ़. पिछड़े-दिखने वाला सूचकांक विश्लेषण करता है कि जलवायु से संबंधित चरम मौसम की घटनाएँ देशों को कैसे प्रभावित करती हैं और उन पर आर्थिक और मानवीय प्रभावों के अनुसार देशों को रैंक करता है.

रिपोर्ट के निष्कर्ष अंतर्राष्ट्रीय आपदा डेटाबेस (एम-डैट) से चरम मौसम की घटनाओं के डेटा और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से सामाजिक-आर्थिक डेटा पर आधारित हैं. शीर्ष 10 में अन्य चार देश क्रमशः ग्रीस, स्पेन वानुअतु और फिलीपींस हैं.

क्लाइमेट कराइसेस ग्लोबल सेफ्टी के लिए मुसीबत बनी हुई है

क्लाइमेट कराइसेस तेजी से ग्लोबल सेफ्टी के लिए एक मुसीबत बनते जा रही है और इसे साहसिक बहुपक्षीय कार्रवाइयों के साथ संबोधित किया जाना चाहिए. ‘म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन’ में नेता जलवायु परिवर्तन को संबोधित किए बिना सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा नहीं कर सकते. पिछले तीन दशकों से पता चलता है कि वैश्विक दक्षिण के देश चरम मौसम की घटनाओं से विशेष रूप से प्रभावित हैं. यदि इन देशों के डेटा कई वैश्विक उत्तर देशों के डेटा जितने व्यापक होते. तो आर्थिक और मानवीय प्रभावों की और भी अधिक डिग्री दिखाई दे सकती थी. इस बात के संकेत बढ़ रहे हैं कि हम जलवायु संकट के एक महत्वपूर्ण और अप्रत्याशित चरण में प्रवेश कर रहे हैं, जो संघर्षों को और बढ़ाएगा, समाजों को अस्थिर करेगा और दुनिया भर में मानव सुरक्षा को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा,” जर्मनवॉच में अंतर्राष्ट्रीय जलवायु नीति प्रभाग की प्रमुख लॉरा शेफ़र ने एक बयान में कहा.

सूचकांक के साथ दी गई रिपोर्ट में यह भी माना गया है कि ऐसी चरम घटनाओं से निपटने के लिए उपलब्ध जलवायु वित्त अपर्याप्त है. बाकू में COP29 जलवायु वित्त पर एक महत्वाकांक्षी न्यू कलेक्टिव क्वांटिफाइड गोल (NCQG) देने में विफल रहा. पहचानी गई ज़रूरतों और विकासशील देशों के सामने आने वाली जलवायु चुनौतियों की बड़ी तात्कालिकता को देखते हुए, 2035 तक सालाना 300 बिलियन डॉलर को बढ़ते जलवायु संकट के लिए न्यूनतम प्रतिक्रिया के रूप में ही देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: किडनी खराब होने पर रात के वक्त शरीर पर दिखते हैं ये लक्षण

 NCQG नुकसान और क्षति को संबोधित करने के उपायों को शामिल करने में भी विफल रहा. इस अंतर को जल्द से जल्द भरना होगा. इसमें कहा गया है. उच्च आय और उच्च उत्सर्जन वाले देशों को शमन प्रयासों में तेजी लाने की तात्कालिकता को पहचानना चाहिए. आज हम शमन और अनुकूलन में जितना कम निवेश करेंगे. भविष्य में मानवीय और आर्थिक लागत उतनी ही अधिक होगी. जर्मनवॉच में जलवायु वित्त और निवेश के वरिष्ठ सलाहकार और सूचकांक के सह-लेखक डेविड एकस्टीन ने कहा.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
बदलते मौसम के कारण भारत में हुई लाखों लोगों की मौत, ‘क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2025’ में हुआ खुलास

ICC ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना, एक गलती पड़ी भारी, जानें पूरा मामला Today Sports News

ICC ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना, एक गलती पड़ी भारी, जानें पूरा मामला Today Sports News

उड़िया रैपर अभिनव सिंह का निधन:  परिवार ने पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया; जगरनॉट के नाम से मशहूर थे Latest Entertainment News

उड़िया रैपर अभिनव सिंह का निधन: परिवार ने पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया; जगरनॉट के नाम से मशहूर थे Latest Entertainment News