{“_id”:”6754a63e707ab5eb3d0084ca”,”slug”:”the-form-of-media-has-also-changed-hisar-news-c-21-hsr1020-520383-2024-12-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बदलते तकनीकी परिदृश्य के कारण मीडिया का स्वरूप भी बदला : डॉ. बिजेंद्र दहिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 08 Dec 2024 01:17 AM IST
हिसार। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) हिसार के उपनिदेशक जनसंपर्क डॉ. बिजेंद्र सिंह दहिया ने कहा है कि तेजी से बदलते तकनीकी परिदृश्य के कारण मीडिया का स्वरूप भी निरंतर बदल रहा है। जहां मीडिया के बदलते स्वरूप ने आम आदमी को मीडियाकर्मी बनने के अवसर प्रदान किए हैं, वहीं गुणवत्ता और विश्वसनीयता की चुनौती भी बढ़ी है। डॉ. दहिया गांव डोभी के शहीद नायक ताराचंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मीडिया विभाग के विद्यार्थियों को बतौर विषय विशेषज्ञ संबोधित कर रहे थे। इस विशेष व्याख्यान की अध्यक्षता स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य विजयपाल ने की। संचालन वोकेशनल प्रवक्ता डॉ. कंवलजीत ने किया। डॉ. दहिया ने कहा जिस विद्यार्थी में मीडियाकर्मी बनने की संभावना हो उसे इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर पर हेडमास्टर पवन कुमार भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
[ad_2]
बदलते तकनीकी परिदृश्य के कारण मीडिया का स्वरूप भी बदला : डॉ. बिजेंद्र दहिया