Stock Market Today 9 June 2025: हफ्ते के दूसरे कारोबार दिन यानी 3 जून को शेयर बाजार की ग्रीन शुरुआती हुई है. सेंसेक्स करीब सवा नौ बजे 307.38 अंक यानी 0.38 फीसदी ऊपर चढ़कर 81,681.13 के स्तर पर आ गया. जबकि निफ्टी 107.30 प्वाइंट यानी 0.43 फीसदी उछाल के साथ 24,823.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
एक दिन पहले यानी सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दिखी. सेंसेक्स 77.26 अंक यानी 0.09 प्रतिशत फिसलकर 81,373.75 के स्तर पर बंद हुआ जबकि एनएसई का निफ्टी 50 भी 34.10 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 24716 पर बंद हुआ.
अगर एशियाई बाजार की बात करें तो जापान का निक्केई 0.43 प्रतिशत उछला जबकि टॉपिक्स और कोस्पी में भी थोड़ी तेजी दिखी. एएसएक्स 200 मे 0.67 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला. दक्षिण कोरियाई का स्टॉक मार्केट वोटर्स डे की वजह से बंद है. इससे पहले, सोमवार को एसएंडपी 500 में 0.41 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 0.67%, डॉउ जोन्स में 0.08% की इजाफा देखा गया.
ये भी पढ़ें: अब फंसे हुए लोन की वसूली के लिए एसबीआई समेत इन पांच बैंकों ने उठाया एक साथ बड़ा कदम
Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-today-3-june-2025-nse-bse-sensex-nifty-updates-here-2955541