बढ़ते वायु प्रदूषण ने बिगाड़ी फरीदाबाद-गुरुग्राम के लोगों की सेहत, आंखों में जलन और खांसी से परेशान लोग Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad-Gurugram AQI: फरीदाबाद–गुरुग्राम की हवा लगातार ज़हरीली हो रही है. AQI कई इलाकों में 200–270 पार धुंध के कारण आंखों में जलन, गले में खराश और खांसी की शिकायतें बढ़ीं. डॉक्टरों की सलाह बिना ज़रूरत बाहर न निकलें. बच्चों, बुज़ुर्गों और सांस के मरीजों के लिए हालात और ख़तरनाक. मास्क ज़रूरी है.

फरीदाबाद: पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद और गुरुग्राम की हवा इतनी खराब हो गई है कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह या शाम जब लोग घर से बाहर जाते हैं, तो आंखों में जलन, गले में खराश और खांसी जैसी दिक्कतें तुरंत महसूस होने लगती हैं. हवा में हर समय एक धुंध-सा पर्दा रहता है जिससे दूर की चीज़ें दिखती ही नहीं. डॉक्टर लगातार चेतावनी दे रहे हैं जब तक बहुत ज़रूरी न हो बाहर मत निकलो. बच्चों, बुजुर्गों और जिन लोगों को सांस की दिक्कत है उनके लिए तो यह मौसम खासतौर पर तकलीफदेह हो गया है.

फरीदाबाद में हवा की क्वालिटी खराब

अब फरीदाबाद की बात करें, तो यहां हवा की क्वालिटी खराब से बहुत खराब के बीच झूल रही है. औसत AQI 160 से 184 के आसपास है. इसका मतलब सीधा है… हवा में PM2.5 और PM10 जैसे सूक्ष्म धूल कण बहुत बढ़ गए हैं जो फेफड़ों तक पहुंचकर नुकसान पहुंचाते हैं. इनका बुरा असर जल्दी जाता भी नहीं. कुछ इलाकों में हालत और भी बिगड़ चुकी है. सेक्टर-11 का AQI 200 के ऊपर चला गया जो अस्वस्थ कैटेगरी में आता है. वहीं सेक्टर-77 में तो AQI 250 से भी पार है इसे बहुत खराब ही कहेंगे. ऐसे माहौल में बाहर घूमना खासकर लंबी देर तक सेहत के लिए सीधा खतरा है.

गुरुग्राम की हवा खराब

गुरुग्राम की हवा भी कुछ बेहतर नहीं. यहां AQI 166 से 268 के बीच रहा है. सेक्टर-51 में 172 दर्ज हुआ खराब की कैटेगरी में. सेक्टर-56 में 200 के ऊपर गया यानी अस्वस्थ. सबसे बुरी हालत सेक्टर-31 में है यहां AQI 272 तक पहुंच गया. जब AQI इतना ऊपर जाता है तो बाहर जाना ही नुकसानदायक हो जाता है. पूरे गुरुग्राम का औसत AQI 166 से 238 के बीच झूलता रहा मतलब शहर की हवा लगातार बिगड़ी ही रही.

गले में खराश, सूखी खांसी, सिरदर्द और सांस लेने में दिक्कत

इस प्रदूषण ने लोगों की सेहत पर सीधा असर डाला है. सुबह उठते ही कई लोगों को गले में खराश, सूखी खांसी, सिरदर्द और सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है. बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है और कॉलेज जाती लड़कियां दुपट्टा बांधकर निकल रही हैं जैसा कि फरीदाबाद में हर रोज़ दिख रहा है.

फिलहाल, यहां हवा सुधरने में वक्त लगेगा. लेकिन तब तक मास्क पहनकर निकलो, खूब पानी पियो और जब तक ज़रूरी न हो बाहर मत जाओ.

About the Author

Vivek Kumar

विवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ें

homeharyana

बढ़ते AQI ने बिगाड़ी फरीदाबाद के लोगों की सेहत, यहां बिगड़ रहे हैं हालात

[ad_2]