in

बड़े शहरों में 250 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस डेवलप कर रही कंपनियां – India TV Hindi Business News & Hub

बड़े शहरों में 250 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस डेवलप कर रही कंपनियां – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:PIXABAY ऑफिस स्पेस

प्रीमियम कार्यस्थलों की बढ़ती मांग के बीच रियल एस्टेट कंपनियां घरेलू तथा विदेशी कंपनियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रमुख शहरों में करीब 250 लाख वर्ग फुट के कार्यस्थल विकसित कर रही हैं। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही। एनारॉक ने इस वर्ष अप्रैल में कार्यालय पट्टा क्षेत्र में प्रवेश किया। आवास ब्रोकरेज, पूंजी बाजार लेनदेन, खुदरा के साथ-साथ औद्योगिक और गोदाम स्थानों को पट्टे पर देने आदि के साथ उसने अपने कारोबार का विस्तार किया।

ऑफिस मार्केट के लिए अच्छा रहा साल 2024

रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के वाणिज्यिक पट्टे एवं सलाहकार के प्रबंध निदेशक पीयूष जैन ने‘पीटीआई-भाषा’के साथ इंटरव्यू में इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीय कार्यालय बाजार के लिए वर्ष 2024 रिकॉर्ड सकल पट्टा मांग और रिक्तियों की दर में गिरावट के साथ बेहद अच्छा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले वर्ष भी मांग में तेजी जारी रहेगी। रियल एस्टेट सेक्टर में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले जैन ने कहा,‘‘वैश्विक महामारी के बाद कार्यालय बाजार ने मजबूत सुधार और समेकन दिखाया है।’’

इन शहरों में आ रही भारी डिमांड

जैन ने कहा कि बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा भारत में वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित किए जा रहे हैं। इससे प्रमुख कार्यालय बाजारों बेंगलुरु, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता में कार्यालय स्थान की भारी मांग उत्पन्न हो रही है। उन्होंने साथ ही गुरुग्राम, बेंगलुरु तथा पुणे में ‘ग्रेड ए’ कार्यालय स्थान की आपूर्ति की कमी की ओर इशारा किया, लेकिन कहा कि डेवलपर इस कमी को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।

भारत बना हुआ है कंपनियों का फेवरेट

जीसीसी से मांग बनी रहने के सवाल पर उन्होंने कहा,‘‘बिल्कुल। जीसीसी से मांग मजबूत बने रहने की उम्मीद है। भारत की लागत प्रभावशीलता, कुशल कार्यबल तथा परिचालन दक्षता इसे बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं व बीमा (बीएफएसआई), स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान एवं विकास जैसे उद्योगों में जीसीसी के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाती है।’’कार्यालय बाजार के समक्ष चुनौतियों के बारे में जैन ने कहा कि कार्यालय बाजार के लिए प्रमुख चुनौतियों में कच्चे माल की उच्च लागत और आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के कारण निर्माण में देरी शामिल है।

(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Business News



[ad_2]
बड़े शहरों में 250 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस डेवलप कर रही कंपनियां – India TV Hindi

गूगल में एम्प्लॉइज के बीच ‘अगली स्वेटर’ कॉन्टेस्ट हुआ:  CEO सुंदर पिचाई ने बैट-बॉल और क्रिसमस ट्री वाली स्वेटर बनाई, AI जेमिनी ने चुने विनर्स Business News & Hub

गूगल में एम्प्लॉइज के बीच ‘अगली स्वेटर’ कॉन्टेस्ट हुआ: CEO सुंदर पिचाई ने बैट-बॉल और क्रिसमस ट्री वाली स्वेटर बनाई, AI जेमिनी ने चुने विनर्स Business News & Hub

Year Ender: साल 2024 में खेल जगत के 5 सबसे बड़े विवाद – India TV Hindi Today Sports News

Year Ender: साल 2024 में खेल जगत के 5 सबसे बड़े विवाद – India TV Hindi Today Sports News