[ad_1]
रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों ने गजब का कारनामा कर डाला. बड़ी मेहनत मशक्कत कर बैंक में सेंध लगाई. अंदर पहुंचकर रुपयों के लालच में इतनी बड़ी बेवकूफी कर डाली कि उनके हाथ सिर्फ कागज ही लगे. इसके बाद प्रिंटर, बैटरी समेत अन्य सामान चोरी कर भाग निकले. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच की, तो सबकी हंसी छूट गई. चोरों ने पासबुक प्रिंट करने की मशीन को एटीएम मशीन समझकर काट डाला, उनके हाथ रुपए नहीं लगे तो भाग निकले. मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
घटना रेवाडी जिले के कोसली कस्बा स्थित सैंट्रल ऑफ इंडिया की है. बैंक की शाखा में शनिवार रात बदमाशों ने सेंध लगा दी. बदमाश जंगले (खिड़की) को तोड़कर प्रिंटर, बैटरी और dvr आदि सामान चोरी कर ले गए. गनीमत ये रही कि चोर स्ट्रॉन्ग (कैश) रूम में जाने में असफल रहे. यहां चोरों ने पासबुक प्रिंट करने वाली मशीन को एटीएम मशीन समझकर कटर काट दिया. जानकारी के मुताबिक चोर बैंक के जंगले को गैस कटर से काटकर बैंक में दाखिल हुए.
यह भी पढ़ेंः दरोगा के पास आया DIG का फोन, उठाते ही पुलिस स्टेशन में छाया सन्नाटा, अफसर बोला- तुम सब…
चोरों ने स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन ताला तोड़ नहीं पाए. जिसके बाद चोरों 3 प्रिंटर, 4 बैटरी और CCTV कैमरे की तार काटकर dvr चोरी करके फरार हो गए. सुबह ग्रामीणों ने देखा तो बैंक और पुलिस को सूचना दी गई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि, चोरों ने बैंक की छुट्टी वाले दिन शनिवार की रात बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रात के वक्त खिड़की तोड़कर बैंक के अंदर घुस गए और सामान चोरी कर लिया. वहां रखी हुई पासबुक प्रिंट करने वाली मशीन को एटीएम समझकर काट दिया. इसके बाद भाग निकले. आरोपियों की तलाश की लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
Tags: Haryana latest news, Haryana news, Rewari News
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 14:43 IST
[ad_2]