in

बठिंडा में स्थापित हुई शुभकरन की प्रतिमा: गांव और तीनों बाॅर्डर पर हो रहे समागम, शाम को कैंडल मार्च, कल केंद्र सरकार से मीटिंग – Punjab News Chandigarh News Updates

बठिंडा में स्थापित हुई शुभकरन की प्रतिमा:  गांव और तीनों बाॅर्डर पर हो रहे समागम, शाम को कैंडल मार्च, कल केंद्र सरकार से मीटिंग – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

शुभकरण के पैतृक गांव में उसका बुत्त स्थापित किया गया, उसके हाथ में भारतीय किसान यूनियन सिद्वपुर का झंडा है। इसका अनावरण किया जा रहा है।

किसानों की तरफ से आज (शुक्रवार को) दिवंगत किसान शुभकरण की बरसी मनाई जा रही इस मौके शुभकरण के पैतृक गांव बल्लों (बठिंडा) समेत तीन बॉर्डरों शंभू, खनौरी और रतनपुर पर शहीदी प्रोग्राम चल रहे हैं। बठिंडा के गांव बल्लों में स्थापित शुभकरण की प्रतिमा का अनाव

.

खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 88वें दिन में दाखिल हो गया है। हालांकि वह 14 तारीख से मेडिकल सुविधा नहीं ले रहे हैं। किसान नेता ने साफ किया है केंद्र सरकार वह 22 तारीख को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार से होने वाली छठें राउंड की बैठक में शामिल होंगे। वहीं, उन्होंने एमएसपी के मुद्दे पर लोगों से सुझाव मांगे है, ताकि किसानों की लड़ाई को मजबूती से लड़ सकें।

शुभकरण के श्रद्वाजंलि समारोह में जुटे किसान।

हरियाणा के 150 किसान जल लेकर पहुंचे

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से अनशन पर चल रहे हैं। केंद्र सरकार से मीटिंग का न्योता मिलने के बाद उन्होंने पानी पीना शुरू किया था। उनके लिए हरियाणा के किसान अपने अपने गांवों से पानी लेकर आ रहे हैं। जबकि कुछ किसान गंगा जल, गोल्डन टेंपल और मक्का मदीना से पवित्र जल लेकर आए हैं। अब तक खनौरी बॉर्डर पर 150 गांवों से जल पहुंच चुका है। डल्लेवाल ने इसके लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इस जल को ग्रहण करने से उनके शरीर को ताकत मिलती है।

जगजीत सिंह डल्लेवाल संघर्ष करते हुए।

जगजीत सिंह डल्लेवाल संघर्ष करते हुए।

डल्लेवाल ने दिया एकजुट होने का संदेश

किसान अब इस लड़ाई को हर हाल में फतह करना चाहते है। मोर्चे को चलते हुए एक साल हो गया है। ऐसे में वीरवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सात मिनट का संदेश दिया। संदेश में सभी किसान संगठनों को एकजुट होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई यह लड़ाई बहुत आगे बढ़ चुकी है, जब संघर्ष शुरू किया था तो उस समय लोग एमएसपी के बारे में कुछ नहीं जानते थे।

लेकिन अब इसके बाद देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा हो रही है। वहीं, इस लड़ाई को जीतने के लिए एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने दिल्ली किसान आंदोलन की एकता का जिक्र किसानों को मोटिवेट किया। आखिर में उन्होंने 27 फरवरी काे चंडीगढ़ में रखी एकता मीटिंग में शामिल होने का आह्वान संगठनों से किया है।

[ad_2]
बठिंडा में स्थापित हुई शुभकरन की प्रतिमा: गांव और तीनों बाॅर्डर पर हो रहे समागम, शाम को कैंडल मार्च, कल केंद्र सरकार से मीटिंग – Punjab News

Carlos Alcaraz stunned by Jiri Lehecka in Qatar Open quarterfinals Today Sports News

Carlos Alcaraz stunned by Jiri Lehecka in Qatar Open quarterfinals Today Sports News

सिसोदिया के पंजाब के स्कूलों के दौरे पर गर्माई राजनीति:  दिल्ली के नकारे मॉडल को लागू करने की कोशिश, विरोधी दलों को ऐतराज – Punjab News Chandigarh News Updates

सिसोदिया के पंजाब के स्कूलों के दौरे पर गर्माई राजनीति: दिल्ली के नकारे मॉडल को लागू करने की कोशिश, विरोधी दलों को ऐतराज – Punjab News Chandigarh News Updates