in

बठिंडा में पिता ने बेटी और नातिन की हत्या की: परिवार के खिलाफ शादी करने से था नाराज, गांव के युवक से की थी शादी – Bathinda News Chandigarh News Updates

बठिंडा में पिता ने बेटी और नातिन की हत्या की:  परिवार के खिलाफ शादी करने से था नाराज, गांव के युवक से की थी शादी – Bathinda News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के बठिंडा जिले के गांव विरक कला में सोमवार को हुई एक खौफनाक वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। यहां प्रेम विवाह को लेकर गुस्से में आए पिता और भाई ने अपनी ही बेटी और दो साल की नातिन पर दरांती से हमला कर दोनों की बेरहमी से जान ले ली। मिली जानका

.

जानकारी के अनुसार मृतका ने लगभग 3 से 4 साल पहले गांव के ही एक युवक से अपनी मर्जी से शादी की थी। परिवार ने इस विवाह को कभी स्वीकार नहीं किया और इसी वजह से घर में लगातार विवाद चलता रहा। शादी के बाद महिला पति के साथ गांव में ही रहने लगी और उनकी एक बच्ची हुई, जो अभी महज दो साल की थी।

इस संबंध में डीएसपी हरजीत सिंह ने कहा- मृतका की पहचान जसमनदीप कौर और बच्ची एकमनूर के रूप में हुई है। जिसकी शादी गांव के ही रहने वाले रवि शर्मा नाम के युवक के साथ हुई थी। जसमनदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची एकमनूर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बस अड्डे पर हुआ हमला, मौके पर दम तोड़ा

सोमवार की सुबह महिला अपनी बच्ची के साथ दवा लेने निकली थी। जैसे ही वह गांव के बस अड्डे के पास पहुंची, वहां पहले से मौजूद उसके पिता और भाई ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। धारदार हथियार से किए गए लगातार वारों से युवती और उसकी मासूम बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मां-बेटी की हत्या की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया और लोग दहशत में आ गए।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पिता और भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बना दी गई हैं और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

[ad_2]
बठिंडा में पिता ने बेटी और नातिन की हत्या की: परिवार के खिलाफ शादी करने से था नाराज, गांव के युवक से की थी शादी – Bathinda News

फैटी लिवर के इन 3 मिथ पर आंखें बंद करके यकीन कर लेते हैं लोग, एम्स और हॉवर्ड के डॉक्टरों से जान लें सच्चाई Health Updates

फैटी लिवर के इन 3 मिथ पर आंखें बंद करके यकीन कर लेते हैं लोग, एम्स और हॉवर्ड के डॉक्टरों से जान लें सच्चाई Health Updates

BJP को फिर आंख दिखा गए नीतीश कुमार, मंच पर ताकते ही रह गए सम्राट चौधरी! Politics & News

BJP को फिर आंख दिखा गए नीतीश कुमार, मंच पर ताकते ही रह गए सम्राट चौधरी! Politics & News