in

बटलर के 2 ओवर में दो कैच छूटे: प्रसिद्ध ने रमनदीप का कैच लपका; जोस ने रहाणे को स्टंपिंग किया Today Sports News

बटलर के 2 ओवर में दो कैच छूटे:  प्रसिद्ध ने रमनदीप का कैच लपका; जोस ने रहाणे को स्टंपिंग किया Today Sports News

[ad_1]

कोलकाता23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हरा दिया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुजरात ने 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रन बनाए। जवाब में KKR 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 50 रन बनाए।

जोस बटलर के 2 ओवर में दो कैच छूटे। प्रसिद्ध कृष्णा ने खुद की बॉल पर रमनदीप सिंह का कैच लपका। जोस ने रहाणे और आंद्रे रसेल को स्टंपिंग किया।

पढ़िए GT Vs KKR मैच के टॉप मोमेंट्स…

1. बटलर के 2 ओवर में दो कैच छूटे

  • वैभव से बटलर का कैच छूटा 15वें ओवर की चौथी बॉल पर जोस बटलर को जीवनदान मिला। हर्षित राणा ने 113.8 किमी/घंटा की रफ्तार से धीमी गेंद फेंकी। बटलर ने ड्राइव खेला लेकिन ठीक से टाइम नहीं कर पाए। मिड-ऑफ से वैभव अरोड़ा पीछे की ओर भागे, लेकिन गेंद उनके हाथों से फिसल गई। यहां बॉल चौके के लिए भी चली गई। बटलर इस समय 17 रन पर थे।
  • बटलर को दूसरा जीवनदान, पांडे ने कैच छोड़ा (22) 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर जोस बटलर को दूसरा जीवनदान मिला। वरुण चक्रवर्ती ने बाहर की तरफ फुल लेंथ गेंद फेंकी। बटलर ने हवाई शॉट खेला लेकिन बल्ले पूरा किनारा बस लगा। मनीष पांडे लॉन्ग-ऑफ से बाएं की ओर दौड़े, डाइव भी लगाई, लेकिन कैच को पकड़ नहीं पाए। बटलर इस समय 22 रन पर थे।
मनीष पांडे ने सामने की तरफ डाइव भी लगाई लेकिन कैच नहीं कर सके।

मनीष पांडे ने सामने की तरफ डाइव भी लगाई लेकिन कैच नहीं कर सके।

2. बटलर ने 2 स्टंपिंग की

  • रहाणे पवेलियन लौटे 13वें ओवर की चौथी बॉल अजिंक्य रहाणे फिफ्टी लगाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल डाली। रहाणे आगे निकले और बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन बॉल उनसे मिस हो गई। यहां बटलर ने तेजी से गिल्लियां बिखेर दी।
रहाणे 50 रन बनाकर आउट हुए।

रहाणे 50 रन बनाकर आउट हुए।

  • आंद्रे रसेल को स्टंपिंग आउट किया 16वें ओवर में कोलकाता ने पांचवां विकेट गंवाया। ओवर की पांचवीं बॉल राशिद खान ने गुड लेंथ पर फेंकी, आंद्रे रसेल आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन स्टंपिंग हो गए। उन्होंने 15 गेंद पर 21 रन बनाए।

3. प्रसिद्ध को 1 ओवर में 2 विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने पहली गेंद पर रमनदीप सिंह को कॉट एंड बोल्ड किया। फिर तीसरी गेंद पर मोईन अली को लॉन्ग ऑन पर कैच करा दिया।

प्रसिद्ध ने अपनी बॉल पर ही रमनदीप का कैच लिया।

प्रसिद्ध ने अपनी बॉल पर ही रमनदीप का कैच लिया।

शाहरुख के कैच से मोईन अली शून्य पर आउट हुए।

शाहरुख के कैच से मोईन अली शून्य पर आउट हुए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बटलर के 2 ओवर में दो कैच छूटे: प्रसिद्ध ने रमनदीप का कैच लपका; जोस ने रहाणे को स्टंपिंग किया

Duplantis, Biles win top honours at Laureus Wolrd Sports Award Today Sports News

Duplantis, Biles win top honours at Laureus Wolrd Sports Award Today Sports News

Gurugram News: किशोर का अपहरण करके हत्या करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: किशोर का अपहरण करके हत्या करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News