in

बजाज फाइनेंस पर ₹341 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप:DGGI ने भेजा नोटिस, ब्याज के साथ ₹850 करोड़ से ज्यादा देना होगा Business News & Hub

बजाज फाइनेंस पर ₹341 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप:DGGI ने भेजा नोटिस, ब्याज के साथ ₹850 करोड़ से ज्यादा देना होगा Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI) ने बजाज फाइनेंस को ₹341 करोड़ की कथित टैक्स चोरी को लेकर नोटिस जारी किया है। GST चोरी की जांच करने वाली एजेंसी ने 3 अगस्त के नोटिस में बजाज फाइनेंस पर सर्विस चार्ज को गलत तरीके से इंटरेस्ट चार्ज दिखाने का आरोप लगाया है। कंपनी ने यह टैक्स बचाने के लिए किया है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बजाज फाइनेंस ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

अब तक के हिसाब से देना पड़ सकते हैं ₹850 करोड़
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को जून 2022 से मार्च 2024 तक कथित ₹341 करोड़ की टैक्स चोरी पर 100% पेनल्टी, ₹150 करोड़ का इंटरेस्ट और पेमेंट किए जाने तक हर दिन के हिसाब से 16 लाख रुपए का डेली इंटेरेस्ट भरना पड़ सकता है। अभी तक के हिसाब से बजाज फाइनेंस के खिलाफ ₹850 करोड़ की टैक्स डिमांड पहुंच सकती है।

बजाज फाइनेंस के शेयर ने इस साल अब तक 9.59% का निगेटिव रिटर्न दिया
बजाज फाइनेंस का शेयर आज 0.41% की तेजी के साथ 6,608 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 5 दिन में इसमें 0.44% की तेजी देखने को मिली है।

हालांकि, पिछले 1 महीने में बजाज फाइनेंस के शेयर ने 6.64%, 6 महीने में 0.83% और एक साल में 7.39% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल तक बजाज फाइनेंस के शेयर में 9.59% की गिरावट देखने को मिली है।

दोपहर 1 बजे बजाज फाइनेंस का शेयर 0.41% की तेजी के साथ 6,608 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

दोपहर 1 बजे बजाज फाइनेंस का शेयर 0.41% की तेजी के साथ 6,608 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर फाइनेंस NBFCs है बजाज फाइनेंस
बजाज फाइनेंस ₹3.54 लाख करोड़ के एसेट अंडर मैनेजमेंट के साथ देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर फाइनेंस NBFCs है। कंपनी कंज्यूमर फाइनेंस, SMEs (छोटे और मीडियम साइज के बिजनेस), कॉमर्शियल लोडिंग और मनी मैनेजमेंट में काम करती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बजाज फाइनेंस पर ₹341 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप:DGGI ने भेजा नोटिस, ब्याज के साथ ₹850 करोड़ से ज्यादा देना होगा

बहुमत होता तो विनेश को भेज देते राज्यसभा.. हुड्डा ने कह तो दिया पर फंस रहा पेच Latest Haryana News

Instagram यूजर्स की हुई मौज, अब एक पोस्ट में जोड़ पाएंगे 20 फोटो-वीडियो Today Tech News

Instagram यूजर्स की हुई मौज, अब एक पोस्ट में जोड़ पाएंगे 20 फोटो-वीडियो Today Tech News