in

बजाज फाइनेंस और भारतीय एयरटेल के बीच नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए हुई डील Business News & Hub

बजाज फाइनेंस और भारतीय एयरटेल के बीच नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए हुई डील Business News & Hub

[ad_1]

Bajaj Finance Airtel partnership: भारती एयरटेल और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के बीच एक बड़ी डील हुई है. दोनों कंपनियों ने फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है. दोनों कंपनियों ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इस डील से एयरटेल के 37.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा. इसमें 12 लाख से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क होने के साथ बजाज फाइनेंस के 12 प्रोडक्ट लाइनों के विविध समूह और 5,000 से अधिक शाखाओं व 70,000 फील्ड एजेंटों का वितरण भी शामिल हैं. यानी कि कुल मिलाकर ग्राहकों की फाइनेंस रिलेटेड सर्विसेज एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी. इसका फायदा बड़े पैमाने पर लोगों को होगा. 

एयरटेल थैंक्स ऐप से होगी शुरुआत

ये दोनों बड़ी कंपनियां मिलकर एक ऐसा डिजिटल प्लेटाफॉर्म बनाएंगे, जहां फाइनेंशियल सर्विसेज मिलेंगी. इसकी शुरुआत एयरटेल थैंक्स ऐप से होगी, जिसके जरिए बजाज फाइनेंशियल रिटेल प्रोडक्ट्स की पेशकश की जाएगी. बजाज फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव जैन ने जारी बयान में कहा, ”एयरटेल के साथ इस पार्टनरशिप से न केवल भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि इस डील के जरिए देश के दो बड़े और भरोसेमंद ब्रांड के सेवाओं की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी.” उन्होंने कहा कि मार्च तक बजाज फाइनेंस के चार उत्पाद एयरटेल थैंक्स ऐप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. 

एयरटेल फाइनेंस बनेगा वन-स्टॉप शॉप

इधर, भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, ”हमारे एक करोड़ से अधिक ग्राहकों का विश्वास हम पर है. हमारा मकसद फाइनेंशियल सर्विस के लिए एयरटेल फाइनेंस को वन-स्टॉप शॉप बनाना है.” एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस कंज्यूमर गुड्स और व्हीकल फाइनेंस के लिए लोन मुहैया कराती है. बजाज ग्रुप की यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है.

 

ये भी पढ़ें:

‘एडवरटाइजिंग कोकीन की तरह…’ क्यों विज्ञापन से दूर भागता है Zerodha , कंपनी के CEO ने बताई वजह

[ad_2]
बजाज फाइनेंस और भारतीय एयरटेल के बीच नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए हुई डील

Donald Trump: पहले से ज्यादा ताकतवर बनकर लौटे हैं डोनाल्ड ट्रंप, क्या-क्या करेंगे?  – India TV Hindi Today World News

Donald Trump: पहले से ज्यादा ताकतवर बनकर लौटे हैं डोनाल्ड ट्रंप, क्या-क्या करेंगे? – India TV Hindi Today World News

Even good government polices face resistance from large businesses: Nageswaran Business News & Hub

Even good government polices face resistance from large businesses: Nageswaran Business News & Hub