in

बजाज फाइनेंस और एयरटेल ने मिलाया हाथ, इस साझेदारी के तहत ये फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराई जाएगी – India TV Hindi Business News & Hub

बजाज फाइनेंस और एयरटेल ने मिलाया हाथ, इस साझेदारी के तहत ये फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराई जाएगी – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE बजाज फाइनेंस और एयरटेल

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC), बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल ने फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने के लिए हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत ये दोनों कंपनियां सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे। दोनों कंपनियों ने सोमवार को इस रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। संयुक्त बयान में कहा गया, इस अनूठी साझेदारी से एयरटेल के 37.5 करोड़ ग्राहक, करीब 12 लाख के मजबूत वितरण नेटवर्क और बजाज फाइनेंस के 27 डायवर्सिफायड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और 5,000 से अधिक ब्रांच के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और 70,000 एजेंट एक साथ मिलकर काम करेंगे। भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा कि आज हम पर एक करोड़ से अधिक ग्राहकों का भरोसा है और हमारा लक्ष्य एयरटेल फाइनेंस को हमारे ग्राहकों की सभी वित्तीय जरूरतों के लिए ‘वन-स्टॉप शॉप’ (एकल विकल्प) बनाना है।

फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा मिलेगा

बजाज फाइनेंस के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने कहा कि भारत का डिजिटल एम्बिएंट सिस्टम डेटा-ड्राइवेन लोन ‘अंडरराइटिंग’ और फाइनेंशियल इंक्लूजन के केंद्र में रहा है।  एयरटेल के साथ साझेदारी न केवल समावेशी विकास के लिए भारत के डिजिटल बुनियादी इंफ्रा का लाभ देगी, बल्कि भारत के दो अग्रणी तथा सबसे भरोसेमंद ब्रांडों की विशेषज्ञता और पहुंच को भी एक साथ लाती है। अब तक बजाज फाइनेंस के दो उत्पादों को ‘एयरटेल थैंक्स ऐप’ पर शुरुआती स्तर पर पेश किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मार्च तक बजाज फाइनेंस के चार उत्पाद एयरटेल थैंक्स ऐप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।

इस तरह मिलेगी बेहतर सर्विस 

एयरटेल, बजाज फाइनेंस के प्रोडक्ट शुरुआत में अपने एयरटेल थैंक्स ऐप पर और बाद में अपने स्टोर के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के माध्यम से भी उपलब्ध कराएगा, ताकि ग्राहकों को इस सुविधा का सहज और सुरक्षित अनुभव मिल सके। दोनो कंपनियों की डिजिटल एसेट की संयुक्त ताकत एयरटेल और बजाज फाइनेंस को वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की पहुंच को और बेहतर बनाने में सक्षम बनाएगी। एयरटेल के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप और बाद में इसके राष्ट्रव्यापी स्टोर नेटवर्क के माध्यम से एयरटेल-बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। एयरटेल-बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बजाज फाइनेंस ग्राहकों को उपलब्ध कई तरह के ऑफर की सुविधा प्रदान करता है। एयरटेल थैंक्स ऐप अब ग्राहकों को गोल्ड लोन भी दिलाता है, जिससे नए क्रेडिट ग्राहकों को वित्त सुविधा दिलाने और औपचारिक वित्तीय प्रणाली के साथ जोड़ने में मदद मिलती है।

Latest Business News



[ad_2]
बजाज फाइनेंस और एयरटेल ने मिलाया हाथ, इस साझेदारी के तहत ये फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराई जाएगी – India TV Hindi

Russian President Putin congratulates Donald Trump before inauguration, says open to talks on Ukraine, nuclear arms Today World News

Russian President Putin congratulates Donald Trump before inauguration, says open to talks on Ukraine, nuclear arms Today World News

Maharashtra women survive a scare; Tamil Nadu men enter the quarterfinal Today Sports News

Maharashtra women survive a scare; Tamil Nadu men enter the quarterfinal Today Sports News