in

बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 3001 लॉन्च: स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹99,990, सिंगल चार्ज में 127 Km चलेगा Today Tech News

बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 3001 लॉन्च:  स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹99,990, सिंगल चार्ज में 127 Km चलेगा Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बजाज ऑटो ने अपनी आइकॉनिक चेतक रेंज में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक 3001 लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 99,990 रुपए है। ये चेतक लाइनअप का अब सबसे सस्ता मॉडल है। ये स्कूटर पुराने चेतक 2903 की जगह लेगा।

ये स्कूटर तीन रंगों में उपलब्ध है – लाल, पीला और नीला। इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। चेतक 3001 का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब, ओला S1 Z, एथर रिज्टा और हीरो विडा VX2 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।

बजाज चेतक की रेंज, चार्जिंग और फीचर्स

बैटरी और रेंज: स्कूटर में 3.0 kWh की बैटरी लगी है, जो पुराने चेतक 2903 की 2.9 kWh बैटरी से थोड़ी बड़ी है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 127 किलोमीटर तक चल सकता है, जो 2903 की 123 किमी रेंज से बेहतर है। यानी, शहर में रोजमर्रा के सफर के लिए ये एकदम फिट है।

मोटर और चार्जिंग: कंपनी ने अभी मोटर की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसमें3.1 kW (लगभग 4.2 हॉर्सपावर) की इलेक्ट्रिक मोटर हो सकती है, जो इसे 62 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देगी। ये स्पीड शहर के ट्रैफिक के लिए काफी है। इसमें 750W का चार्जर आता है, जो बैटरी को 0 से 80% तक 3 घंटे 50 मिनट में चार्ज कर देता है।

फीचर्स: इसमें सॉलिड मेटल बॉडी, स्मार्ट फीचर्स जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन अलर्ट्स, और हिल होल्ड फीचर मिलता है, जो ढलान पर स्कूटर को पीछे खिसकने से रोकता है।

स्टेबिलिटी: चेतक 3001 में बैटरी को फ्लोरबोर्ड के नीचे लगाया गया है, जिससे स्कूटर का बैलेंस बेहतर होता है। इससे स्कूटर चलाने में आसानी होती है, खासकर टर्न लेते वक्त। साथ ही इसमें 35 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें हेलमेट या सामान आसानी से रखा जा सकता है।

साइज और वजन: स्कूटर की लंबाई 1914 मिमी, चौड़ाई 725 मिमी, ऊंचाई 1143 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है। ये 12-इंच के पहियों पर चलता है।

बजाज की चेतक रेंज में अभी चार मॉडल हैं:

  • चेतक 3001: 99,990 रुपए
  • चेतक 3503: 1.10 लाख रुपए
  • चेतक 3502: 1.22 लाख रुपए
  • चेतक 3501: 1.34 लाख रुपए

प्रेसिडेंट एरिक वास बोले- नई जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर बना है स्कूटर

बजाज ऑटो के अर्बनाइट बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट एरिक वास ने लॉन्च के मौके पर कहा, “चेतक 3001 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को आम लोगों तक पहुंचाने का एक नया बेंचमार्क है।

नई जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर बना ये स्कूटर रेंज और परफॉर्मेंस में वो सब देता है, जो भारतीय राइडर्स चाहते हैं। ये राइडिंग को आसान और टेंशन-फ्री बनाता है, साथ ही बजाज की भरोसेमंद सर्विस का वादा भी देता है।”

क्या ये स्कूटर आपके लिए है?

अगर आप शहर में रोज के सफर के लिए एक किफायती, स्टाइलिश और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं, तो चेतक 3001 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

इसकी 127 किमी रेंज और 35 लीटर बूट स्पेस इसे प्रैक्टिकल बनाता है, और बजाज का नाम इसे भरोसेमंद। लेकिन अगर आप ज्यादा स्पीड या प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं, तो चेतक 3501 या 3502 जैसे हाई-एंड मॉडल्स देख सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 3001 लॉन्च: स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹99,990, सिंगल चार्ज में 127 Km चलेगा

ईरान में फंसे 10 हजार भारतीयों को निकालने की तैयारी:  आर्मेनिया के रास्ते वापस आएंगे, सबसे पहले 1500 स्टूडेंट को लाया जाएगा Today World News

ईरान में फंसे 10 हजार भारतीयों को निकालने की तैयारी: आर्मेनिया के रास्ते वापस आएंगे, सबसे पहले 1500 स्टूडेंट को लाया जाएगा Today World News

हर्षित राणा इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ रुकेंगे:  मैनेजमेंट ने इंग्लिश पिच को देखते हुए फैसला लिया; 20 जून को पहला मुकाबला Today Sports News

हर्षित राणा इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ रुकेंगे: मैनेजमेंट ने इंग्लिश पिच को देखते हुए फैसला लिया; 20 जून को पहला मुकाबला Today Sports News