बजरंग भवन, आईएमटी और कलानौर में लूट


ख़बर सुनें

जिले में सोमवार व मंगलवार की रात को लुटेरों ने बजरंग भवन, आईएमटी और कलानौर के पास लूट की वारदात को अंजाम देते हुए 7500 रुपये, सोने की बाली और दो मोबाइल छीन लिए। वारदात आइसक्रीम, फल विक्रेता और 12वीं के छात्र के साथ हुई। इस संबंध में कलानौर, आईएमटी और सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किए गए हैं।
केस नंबर एक
आईएमटी में पार्क के सामने पहले साइकिल सवार को रोका फिर छीना मोबाइल
खेड़ी साध गांव के रहने वाले दिपांशु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 12वीं का छात्र है। मंगलवार को रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर साइकिल पर सवार होकर आईएमटी में पार्क के सामने सड़क से घर जा रहा था। रास्ते में बाइक पर सवार तीन युवक मिले। उनमें से एक की लंबाई ज्यादा थी, जबकि दो मध्यम कद के थे। साथ ही एक युवक ने मुंह पर परना बांध रखा था। पहले तो उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया, फिर झपटा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। अंधेरा होने के कारण वह बाइक का नंबर नहीं देख सका।
केस नंबर दो
कार सवारों ने पहले आइसक्रीम विक्रेता को घसीटा, फिर मोबाइल फोन निकाल भागे
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के गांव सरियामाफी निवासी लाल कुंवर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह झंग कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। वह कुल्फी की रेहड़ी लगाता है। बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे बजरंग भवन फाटक के पास रेहड़ी लगाकर कुल्फी बेच रहा था। इसी दौरान सफेद रंग की कार आकर रुकी और एक युवक ने उससे कुल्फी की कीमत पूछने के बहाने अपने पास बुलाया। जैसे ही वह रेट बताने लगा तो पिछले दरवाजा के का शीशा खोलकर एक युवक ने उसे दबोच लिया। एक हाथ मुंह पर रख दिया, जबकि दूसरे हाथ से गर्दन पकड़ ली। चालक ने गाड़ी चला दी। युवक उसे घसीटते हुए फाटक से आगे ले गए। फाटक से आगे चालक ने कार रोक दी और दूसरे युवक ने उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया। इसके बाद युवकफरार हो गए। घसीटने से उसकी लोअर भी फट गई।
केस नंबर तीन
गोहाना अड्डे के फल विक्रेता से 7500 रुपये की नकदी व बाली छीनी
कलानौर निवासी सतेंद्र ने कलानौर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक में गोहाना अड्डे पर फलों की रेहड़ी लगाता है। मंगलवार रात को करीब साढ़े 12 बजे रोहतक से कलानौर पहुंचा। बाइक पर जब वह कलानौर में पावर हाउस के सामने बंद पड़े होटल के नजदीक पहुंचा तो पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोककर साढ़े 7 हजार रुपये और बालियां छीन लीं। आरोपी कलानौर निवास घोघड़ व विक्की को पहचानता है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

जिले में सोमवार व मंगलवार की रात को लुटेरों ने बजरंग भवन, आईएमटी और कलानौर के पास लूट की वारदात को अंजाम देते हुए 7500 रुपये, सोने की बाली और दो मोबाइल छीन लिए। वारदात आइसक्रीम, फल विक्रेता और 12वीं के छात्र के साथ हुई। इस संबंध में कलानौर, आईएमटी और सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किए गए हैं।

केस नंबर एक

आईएमटी में पार्क के सामने पहले साइकिल सवार को रोका फिर छीना मोबाइल

खेड़ी साध गांव के रहने वाले दिपांशु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 12वीं का छात्र है। मंगलवार को रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर साइकिल पर सवार होकर आईएमटी में पार्क के सामने सड़क से घर जा रहा था। रास्ते में बाइक पर सवार तीन युवक मिले। उनमें से एक की लंबाई ज्यादा थी, जबकि दो मध्यम कद के थे। साथ ही एक युवक ने मुंह पर परना बांध रखा था। पहले तो उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया, फिर झपटा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। अंधेरा होने के कारण वह बाइक का नंबर नहीं देख सका।

केस नंबर दो

कार सवारों ने पहले आइसक्रीम विक्रेता को घसीटा, फिर मोबाइल फोन निकाल भागे

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के गांव सरियामाफी निवासी लाल कुंवर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह झंग कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। वह कुल्फी की रेहड़ी लगाता है। बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे बजरंग भवन फाटक के पास रेहड़ी लगाकर कुल्फी बेच रहा था। इसी दौरान सफेद रंग की कार आकर रुकी और एक युवक ने उससे कुल्फी की कीमत पूछने के बहाने अपने पास बुलाया। जैसे ही वह रेट बताने लगा तो पिछले दरवाजा के का शीशा खोलकर एक युवक ने उसे दबोच लिया। एक हाथ मुंह पर रख दिया, जबकि दूसरे हाथ से गर्दन पकड़ ली। चालक ने गाड़ी चला दी। युवक उसे घसीटते हुए फाटक से आगे ले गए। फाटक से आगे चालक ने कार रोक दी और दूसरे युवक ने उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया। इसके बाद युवकफरार हो गए। घसीटने से उसकी लोअर भी फट गई।

केस नंबर तीन

गोहाना अड्डे के फल विक्रेता से 7500 रुपये की नकदी व बाली छीनी

कलानौर निवासी सतेंद्र ने कलानौर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक में गोहाना अड्डे पर फलों की रेहड़ी लगाता है। मंगलवार रात को करीब साढ़े 12 बजे रोहतक से कलानौर पहुंचा। बाइक पर जब वह कलानौर में पावर हाउस के सामने बंद पड़े होटल के नजदीक पहुंचा तो पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोककर साढ़े 7 हजार रुपये और बालियां छीन लीं। आरोपी कलानौर निवास घोघड़ व विक्की को पहचानता है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत

कुरुक्षेत्र: शंखनाद और मंत्रोच्चारण के बीच दिखा श्रीकृष्ण का विराट स्वरूप, इंद्रदेव ने किया जलाभिषेक