in

बजरंग पूनिया ने साधा सरकार पर निशाना: बोले- तानाशाही-राजनीति और अहंकार ने कुश्ती का दम घोंट दिया, भविष्य खतरे में – Sonipat News Today Sports News

बजरंग पूनिया ने साधा सरकार पर निशाना:  बोले- तानाशाही-राजनीति और अहंकार ने कुश्ती का दम घोंट दिया, भविष्य खतरे में – Sonipat News Today Sports News

[ad_1]

सोनीपत में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और सरकार पर तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर कहा कि जिन पहलवानों ने अपनी मेहनत से तिरंगे को दुनियाभर में लहराया, वे आज बेबस खड़े ह

.

उन्होंने आरोप लगाया कि पहले WFI पर तानाशाही थोपी गई, फिर महिला पहलवानों की आवाज को दबाया गया और अब हालात ऐसे बना दिए गए कि भारतीय पहलवान अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर हो रहे हैं। खिलाड़ियों की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया गया।

बजरंग पूनिया ने ट्वीट में लिखा

बजरंग पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पहले WFI पर तानाशाही थोपी गई, फिर महिला पहलवानों की आवाज को कुचला गया और अब हालात ऐसे बना दिए कि भारतीय पहलवान पहली रैंकिंग सीरीज से बाहर रहने के बाद दूसरी रैंकिंग सीरीज से भी बाहर हो गए। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट से बाहर होने की बात नहीं है, बल्कि भारतीय कुश्ती के भविष्य पर सवाल है।

बजरंग पूनिया द्वारा लिखी गई पोस्ट

उनका कहना है कि सरकार और WFI की मिलीभगत ने कुश्ती को कुछ दबंगों के अहंकार की भेंट चढ़ा दिया है। जिन पहलवानों ने दिन-रात कड़ी मेहनत करके टूर्नामेंट की तैयारी की थी, उनकी उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया गया है।

सरकार का काम खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना या उनकी राह में रोड़े अटकाना

बजरंग पूनिया ने सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, क्या सरकार का काम खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है या उनकी राह में रोड़े अटकाना? यह सवाल हर उस खेल प्रेमी को करना चाहिए, जो चाहता है कि भारत की कुश्ती दुनिया में सिर ऊंचा करके खड़ी रहे।

उन्होंने कहा है कि जब तक WFI (भारतीय कुश्ती महासंघ) और NADA (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) जैसी संस्थाओं पर राजनीति और अहंकार का कब्जा रहेगा, तब तक भारतीय खेलों का दम घुटता रहेगा।

[ad_2]
बजरंग पूनिया ने साधा सरकार पर निशाना: बोले- तानाशाही-राजनीति और अहंकार ने कुश्ती का दम घोंट दिया, भविष्य खतरे में – Sonipat News

Champions Trophy | Rain plays spoilsport as Australia, SA share points Today Sports News

Champions Trophy | Rain plays spoilsport as Australia, SA share points Today Sports News

नेगेटिव रोल कर बनी TV की टॉप एक्ट्रेस…फिर भी एक वक्त की रोटी के लिए तरसी, कर्ज में डूबी-सड़कों पर गुजारी रातें Latest Entertainment News

नेगेटिव रोल कर बनी TV की टॉप एक्ट्रेस…फिर भी एक वक्त की रोटी के लिए तरसी, कर्ज में डूबी-सड़कों पर गुजारी रातें Latest Entertainment News