खरखौदा। औद्योगिक विकास के नए आयाम गढ़ते हुए औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) खरखौदा के विस्तार की योजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट सत्र में इसके विस्तार की घोषणा की है। इससे औद्योगिक क्षेत्र को और अधिक मजबूती मिलेगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आईएमटी का विस्तार सोनीपत की ओर होगा या झज्जर जिले की तरफ। इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
Trending Videos
फिलहाल आईएमटी खरखौदा 2175 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। यहां पहले ही देश की सबसे बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनियों में मारुति सुजूकी का नया प्लांट बनकर तैयार हो चुका है। लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। सरकार के इस फैसले से न केवल निवेशकों को फायदा होगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी। वहीं मारुति के बाद अब सुजूकी भी अपने 100 एकड़ प्लांट के लिए भूमि पूजन की तैयारी में है। सरकार इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाने व उद्योगों को आकर्षित करने के लिए प्रयासरत है। आईएमटी खरखौदा में यूनो मिंडा कंपनी का प्लांट भी निर्माणाधीन है, जो इलेक्ट्रिक व पारंपरिक वाहनों के लिए ऑटो पार्ट्स का निर्माण करेगा। साथ ही कई और कंपनियों के आने की संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र जल्द एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब कहलाएगा। छोटे व मध्यम उद्योगों को लाभ मिलेगा। क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
गन्नौर-गोहाना में भी बनेगा औद्योगिक हब
इसके अलावा बजट में गन्नौर और गोहाना में भी औद्योगिक क्षेत्र बनाने का प्रावधान किया गया है। इन हलकों को भी औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। गोहाना में फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र नहीं है। अगर गोहाना में औद्योगिक क्षेत्र बनता है तो क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुल सकेंगे। साथ ही क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। वहीं गन्नौर शहर के पास औद्योगिक क्षेत्र नहीं है। हालांकि गन्नौर के साथ लगते बड़ी क्षेत्र में औद्योगिक हब बनाया गया है। बजट में गन्नौर व गोहाना में औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने के रखे गए प्रावधान से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।
[ad_2]
बजट : 2175 एकड़ में फैले आईएमटी का होगा विस्तार, खुलेंगे रोजगार के द्वार