in

बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई करने वाली मूवी…जिसमें 47 बार फिल्माया गया एक Kissing सीन, देखते ही उड़ गए सबके होश! Latest Entertainment News

बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई करने वाली मूवी…जिसमें 47 बार फिल्माया गया एक Kissing सीन, देखते ही उड़ गए सबके होश! Latest Entertainment News

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

Bollywood Film Kissing Scene Story: किस्सा सालों पुरानी रिलीज हुई एक फिल्म का है. 2 बड़े सितारे लीड रोल में थे. लेकिन किसिंग सीन शूट करते वक्त जो हुआ, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी!

राजा हिंदुस्तानी फिल्म का किसिंग सीन

हाइलाइट्स

  • इस फिल्म में 1 किसिंग सीन 47 बार शूट हुआ.
  • फिल्म का बजट 6 करोड़ था, कमाई 78 करोड़ हुई.
  • आमिर खान के साथ कौन-ली एक्ट्रेस लीड रोल में थी जानें.

Bollywood Film Kissing Scene Story: किसिंग सीन के लिए 1-2 नहीं, 47 रिटेक लिए गए. लेकिन क्यों? किस्सा 1996 में रिलीज हुई धमाकेदार मूवी का है. उस वक्त के 2 बड़े सितारों के साथ ये फिल्म बनाई जा रही थी. अलग-अलग लोकेशन पर शूट हो रहे थे. इन सबके बीच बारी आई किसिंग सीन फिल्माने की. परफेक्ट शूट के लिए 47 बार सीन को रिक्रेट किया गया. इस दौरान सितारे लगातार कांपते रहे. नीचे पढ़ें पूरा दिलचस्प किस्सा.

किसिंग सीन के लिए जिस फिल्म में 47 रिटेक लिए गए, इसका नाम है ‘राजा हिंदुस्तानी.’ आमिर खान और करिश्मा कपूर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे.

क्यों लिए गए थे 47 रिटेक?
फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था. मूवी के किसिंग सीन के बारे में खुद करिश्मा कपूर बता चुकी हैं. सीन की शूटिंग तमिलनाडु के ऊटी में तीन दिनों तक चली थी. वहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी. ठंड इतनी ज्यादा थी कि दोनों सितारे लगातार कांप रहे थे. इसी वजह से 47 रीटेक लेने के बाद सीन शूट हो पाया था.

बजट और कलेक्शन के बारे में जानें
फिल्म कितनी बड़ी हिट हुई थी इसका अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि बजट सिर्फ 6 करोड़ रुपये था और कमाई 78 करोड़. यानी 10 गुना से भी ज्यादा. कहानी और एक्टिंग के साथ मूवी के गानों ने भी फैंस का दिल जीत लिया था. ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ गाना इसी फिल्म का है. आज भी इस फिल्म को फैंस देखना पसंद करते हैं.

Raja Hindustani film

फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ की कहानी

इसे भी पढ़ें – 3 करोड़ की कार-250 करोड़ का घर…ये एक्ट्रेस जीती है महारानी जैसी जिंदगी, पर्दे पर लड़ा चुकी पति संग इश्क

फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ की कहानी
कहानी टैक्सी ड्राइवर राजू के इर्द-गिर्द घूमती है. वो आरती को दिल दे बैठता है. दोनों की मुलाकात होती है. फिर शादी. लेकिन आरती की मां को ये रिश्ता पसंद नहीं होता. इसी स्टोरी के आसपास फिल्म घूमती है. ‘राजा हिंदुस्तानी’ के लिए आमिर खान को बेस्ट एक्टर और करिश्मा कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है.

आमिर ने कर दिया था काम करने से मना
आमिर खान ने शुरुआत में इस फिल्म से काम करने से मन कर दिया था. लेकिन डायरेक्टर के कहने पर वो बाद में मान गए. धर्मेश ने आमिर को पहले ही बता दिया था कि मूवी बहुत अच्छा परफॉर्म करने वाली है. बाद में हुआ भी ऐसा ही.

homeentertainment

वो मूवी, जिसमें 47 बार फिल्माया गया एक ही Kissing सीन…कांप रहे थे सितारे

[ad_2]
बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई करने वाली मूवी…जिसमें 47 बार फिल्माया गया एक Kissing सीन, देखते ही उड़ गए सबके होश!

जबरदस्त तेजी से सातवें आसमान पर सोने का भाव, चांदी में भी भारी उछाल, जान लीजिए दाम – India TV Hindi Business News & Hub

जबरदस्त तेजी से सातवें आसमान पर सोने का भाव, चांदी में भी भारी उछाल, जान लीजिए दाम – India TV Hindi Business News & Hub

Delhi Election 2025 Exit Poll: ‘हार की निराशा और बौखलाहट AAP में दिखाई दे रही’- दिल्ली BJP अध्यक्ष | ABP NEWS Politics & News

Delhi Election 2025 Exit Poll: ‘हार की निराशा और बौखलाहट AAP में दिखाई दे रही’- दिल्ली BJP अध्यक्ष | ABP NEWS Politics & News