in

बजट से पहले बढ़ी सोने की खरीदारी, ऑलटाइम हाई पर भाव, जनवरी में 4400 रुपये महंगा हो गया सोना Business News & Hub

बजट से पहले बढ़ी सोने की खरीदारी, ऑलटाइम हाई पर भाव, जनवरी में 4400 रुपये महंगा हो गया सोना Business News & Hub

[ad_1]

Gold Rate Hits All-Time High: बजट से पहले डिमांड में जोरदार उछाल के चलते सोने के दाम ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. ज्वेलर्स और रिटेलर्स की ओर से की जा रही भारी खरीदारी के चलते सोना 83750 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने ये जानकारी दी है.  

एक जनवरी 2025 के बाद से सोना 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4,360 रुपये बढ़कर 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. दो दिनों की गिरावट के बाद, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना  910 रुपये बढ़कर 83,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 82,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 1,000 रुपए के उछाल के साथ 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी दिन 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. 

एमसीएक्स पर भी वायदा कारोबार में फरवरी महीने के सौदे के लिए सोना 228 रुपये के उछाल के साथ 80517 रुपये के नए हाई पर जा पहुंचा है.  अप्रैल महीने के लिए 81098 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव जा पहुंचा है. डॉलर इंडेक्स में तेजी और अमेरिका में कमजोर कंज्यूमर डिमांड के डेटा के चलते सोने के दामों में उछाल आया है. वैश्विक स्तर पर जिंस बाजार में सोना वायदा 2,794.70 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में तेजी आई. इसका कारण कारोबारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अपेक्षित टैरिफ योजना को देखते हुए सुरक्षित निवेश को तरजीह दी जा रही है. ’एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा), जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘बाजार के स्टेकहोल्डर्स अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की ब्याज दर नीति के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि तत्काल ब्याज दर में कटौती की संभावना नहीं दिखती, लेकिन आगे का मार्गदर्शन, सोने की अगली दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण होगा.’’

ये भी पढ़ें:

चीन के AI मॉडल DeepSeek ने मचाई खलबली, इस वजह से डूब गए सैकड़ों निवेशकों के पैसे

[ad_2]
बजट से पहले बढ़ी सोने की खरीदारी, ऑलटाइम हाई पर भाव, जनवरी में 4400 रुपये महंगा हो गया सोना

मां-बेटी की मौत: अंबाला-जगाधरी हाईवे पर ट्राले ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचला, रिश्तेदार की शादी से लौट रही थी दोनों Latest Haryana News

मां-बेटी की मौत: अंबाला-जगाधरी हाईवे पर ट्राले ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचला, रिश्तेदार की शादी से लौट रही थी दोनों Latest Haryana News

Jio-Airtel ने 200 रुपये तक सस्ते कर दिए अपने प्लान्स, मिलेंगे ये बेनेफिट्स, TRAI ने की थी सख्ती Today Tech News

Jio-Airtel ने 200 रुपये तक सस्ते कर दिए अपने प्लान्स, मिलेंगे ये बेनेफिट्स, TRAI ने की थी सख्ती Today Tech News