in

बजट से पहले प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 83000 के पार Business News & Hub

बजट से पहले प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 83000 के पार Business News & Hub

[ad_1]

Gold and Silver Price: गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में  सोने की कीमत 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल पर पहुंच गया है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 परसेंट शुद्धता वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. इसी तरह से 99.5 परसेंट शुद्धता वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 83,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में प्रति 10 ग्राम इसकी कीमत 83,350 रुपये थी. 

चांदी की कीमत में भी उछाल

इस बीच, चांदी की कीमत 1,150 रुपए बढ़कर 94,150 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है, जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन के दौरान 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर इसका कारोबार बंद हुआ था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों में 575 रुपये या 0.72 परसेंट की तेजी आई है, जिससे 10 ग्राम की कीमत अब तक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. इसी तरह से अप्रैल के कॉन्ट्रैक्ट में 541 रुपये (0.67 परसेंट) की बढ़ोतरी हुई, जिसने 81,415 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया. 

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने द मिंट से बात करते हुए कहा, पिछले साल बजट में आयात शुल्क में 6 परसेंट की कटौती के बाद एमसीएक्स में सोने का कारोबार पॉजिटिव रहा क्योंकि निवेशकों ने आयात शुल्क में होने वाली संभावित बढ़ोतरी को लेकर खुद को तैयार रखा. कॉमेक्स और एमसीएक्स के बीच एक बड़ा अंतर देखा गया, पिछले हफ्ते घरेलू सोने में 2.5 परसेंट की तेजी आई, जबकि कॉमेक्स में केवल 0.50 परसेंट का इजाफा हुआ. 

क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमतें?

निवेशक ऐसी संपत्ति को बेच रहे हैं, जिनमें जोखिम का खतरा बना हुआ है. इसकी जगह सुरक्षित निवेश का रास्ता अपना रहे हैं क्योंकि दुनियाभर में अभी आर्थिक अनिश्चचितता का माहौल है. कारोबारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में सोना इक्विटी जैसे अन्य जोखिम वाले एसेट्स से आगे निकल गया है. इसी तरह से एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा भी 2.06 परसेंट बढ़कर 32.04 डॉलर प्रति औंस कारोबार किया.

ये भी पढ़ें:

#

कहीं आपका पर्सनल डिटेल खतरे में तो नहीं? DeepSeek का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान!

[ad_2]
बजट से पहले प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 83000 के पार

Kalyan Jewellers Q3 net profit surges 22% to ₹219 crore  Business News & Hub

Kalyan Jewellers Q3 net profit surges 22% to ₹219 crore Business News & Hub

BSNL के 99 रुपये के प्लान ने बढ़ा दी सबकी टेंशन, ग्राहकों को मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग – India TV Hindi Today Tech News

BSNL के 99 रुपये के प्लान ने बढ़ा दी सबकी टेंशन, ग्राहकों को मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग – India TV Hindi Today Tech News