in

बजट में रेलवे को हो सकता है 3 लाख करोड़ रुपये का आवंटन Business News & Hub

बजट में रेलवे को हो सकता है 3 लाख करोड़ रुपये का आवंटन Business News & Hub

[ad_1]

Railway Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए बजट पेश करने वाली हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान भारतीय रेलवे को तीन लाख करोड़ रुपये का आवंटन हो सकता है, जो पिछले साल के मुकाबले 15-20 परसेंट ज्यादा है. 2024-25 के बजट में रेलवे को 2.65 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे. 

400 वंदे भारत चलाने का सरकार का टारगेट

एक सूत्र ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस बार रेलवे के लिए 2.93 लाख करोड़ से 3 लाख करोड़ का बजट रख सकती है. इस पैसे का इस्तेमाल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने की दिशा में होगा. कई स्टेशनों के अपग्रेडेशन का काम पूरा होगा, कई नए रेलवे ट्रैक बिछाई जाएगी.

इसके साथ ही कई मॉडर्न ट्रेनें भी शुरू करने का प्लान है. बताया जा रहा है कि 2027 तक सरकार का टारगेट 68,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बढ़ाने और 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का है. इस दिशा में काम आगे बढ़ाना है, तो रेलवे का बजट ज्यादा रखना होगा और इसके लिए हाइवेज को दी जाने वाली राशि में कटौती की जाएगी.

कई रेलवे प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम

देश में इस वक्त रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. इसमें बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स से लेकर ट्रेनों में सुरक्षा कवच लगाने तक का काम शामिल है. इसके अलावा, कई शहरों में मेट्रो रेलवे लाइन भी बिछाई जा रही है. इसके अलावा, बताया जा रहा है कि इस साल बजट में 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के साथ 100 अमृत भारत ट्रेन का भी ऐलान हो सकता है. इन सबके लिए फंड की जरूरत पड़ेगी. 

रेलवे कंपनियों के शेयरों में उछाल

बजट में अगर सरकार रेलवे को 3 लाख करोड़ रुपये देती है, तो इसका सीधा असर रेलवे से जुड़ी कंपनियों जैसे कि Rail Vikas Nigam, Oriental Rail Infrastructure, Jupitar wagons के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से देश के सभी सेक्टरों को सरकार से उम्मीदें हैं. 

 

[ad_2]
बजट में रेलवे को हो सकता है 3 लाख करोड़ रुपये का आवंटन

ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी को मौत की सजा की मांग! कल सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई – India TV Hindi Politics & News

ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी को मौत की सजा की मांग! कल सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई – India TV Hindi Politics & News

चैंपियंस ट्रॉफी के ‘जर्सी विवाद’ ने लिया नया मोड़, BCCI की इस हरकत पर ICC ने दी ये प्रतिक्रिया Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी के ‘जर्सी विवाद’ ने लिया नया मोड़, BCCI की इस हरकत पर ICC ने दी ये प्रतिक्रिया Today Sports News