बजट में चंडीगढ़ पीजीआई को 1,923 करोड़ की मंजूरी, जानिए किस पर रहेगा फोकस?


chandigarh pgi news: केंद्रीय बजट में चंडीगढ़ पीजीआई को 1,923 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जिसमें कि सबसे ज्यादा फोकस निर्माण कार्य बजट पर किया गया है। माना जा रहा है कि इससे प्रोजेक्ट्स में तेजी आएगी। जिससे कि लाखों मरीजों को इसका फायदा मिल सकेगा।

 

Chandigarh pgi
चंडीगढ़ पीजीआई
चंडीगढ़: केंद्र सरकार के जारी बजट में चंडीगढ़ पीजीआई को भी खासा बड़ा गिफ्ट मिला है। चंडीगढ़ के पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआई) को 2023 के केंद्रीय बजट में 1,923.10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह राशि पिछले साल के संशोधित बजट अनुमान से 73.10 करोड़ रुपये अधिक है। सबसे अधिक आवंटन 343.10 करोड़ रुपये के साथ पूंजीगत संपत्ति के निर्माण के लिए किया गया था। पिछले साल इस मद में 270 करोड़ रुपये मुहैया कराए गए थे। वेतन के लिए अनुदान सहायता और अनुदान सहायता (सामान्य) के तहत बजट अनुमान पिछले वर्ष के समान ही रहा है।

वित्तीय सलाहकार ने दी जानकारी

बजट मद जीआईए (एसएपी) के तहत 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इस वर्ष के लिए प्रस्तावित राशि 2,250 करोड़ रुपये थी। पीजीआई के वित्तीय सलाहकार कुमार अभय ने भी इसको लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रारंभिक आवंटन है। हमारे पिछले अनुभव के अनुसार वर्ष के दौरान व्यय पैटर्न और नए विकास जैसे नई भर्तियों और परियोजनाओं आदि के आधार पर पूरक अनुदान के तहत हमेशा आवश्यक धनराशि मिलती है।

किस कार्य के लिए कितना बजट?

चंडीगढ़ पीजीआई के लिए जो राशि आवंटित की गई है। उसमें सबसे ज्यादा फोकस निर्माण कार्य को लेकर किया गया है। अनुदान सहायता वेतन (1300 करोड़ रुपये), अनुदान सहायता (पूंजीगत संपत्ति का निर्माण, 343 करोड़ रुपये) अनुदान सहायता (सामान्य, 270 करोड़ रुपये) जबकि स्वच्छता कार्य योजना के लिए (10 करोड़ रुपये) का आवंटन किया गया है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

.


What do you think?

शेल्ड शेयर सेल पर अडानी मार्केट को स्नोबॉल से $100 बिलियन का नुकसान हुआ

2023 हुंडई वेन्यू को अपडेट की श्रृंखला मिलती है, कीमतें 7.68 लाख रुपये से शुरू होती हैं: यहां विवरण