[ad_1]
Stock Market Opening On 27 January 2025: जिस हफ्ते में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश होने वाला है उस हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन में भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स 76000 के नीचे तो निफ्टी 23000 के नीचे गिरकर खुला है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में आज के सेशन में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बैंकिंग, आईटी और एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में भारी गिरावट है. केवल रियल एस्टेट सेक्टर के इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई सेंसेक्स 552 अंकों की गिरावट के साथ 75,645 और निफ्टी 152 अँकों की गिरावट के साथ 22940 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
निवेशकों को 6 लाख करोड़ का नुकसान
हफ्ते के पहले ही सेशन में निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है. बाजार में जारी गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैप में 5 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ गई है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 413.35 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सेशन में 419.51 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानी निवेशकों को 6.16 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है.
चढ़ने और गिरने वाले शेयर्स
सुबह के सेशन में बीएसई पर ट्रेड हो रहे 3344 स्टॉक्स में 2564 शेयरों में गिरावट है और केवल 601 तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. 210 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है और केवल 81 में अपर सर्किट है. बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 9 शेयरों में उछाल है जबकि 21 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. तेजी वाले शेयरों में एचयूएल 1.46 फीसदी, आईटीसी 0.71 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.56 फीसदी, मारुतु सुजुकी 0.35 फीसदी, नेस्ले 0.25 फीसदी, एसबीआई 0.05 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि जोमैटो 2.94 फीसदी, टाटा स्टील 1.77 फीसदी, पावर ग्रिड 1.71 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.23 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.14 फीसदी, एचसीएल टेक 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
अमेरिका को भारत से किए जाने वाले एक्सपोर्ट्स में जोरदार उछाल, इस मामले में पीछे रह जाएगा अब चीन!
[ad_2]
बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में बढ़ी मायूसी, भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार