in

बजट का भार, ट्रंप की टैरिफ वॉर…4.36 लाख करोड़ डूबे, भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार Business News & Hub

बजट का भार, ट्रंप की टैरिफ वॉर…4.36 लाख करोड़ डूबे, भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार Business News & Hub

[ad_1]

बजट के बाद से शेयर बाजार (Stock Market) की स्थिति ठीक नहीं है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर और विदेशी निवेशकों की पैसे की निकासी ने भी भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बनाया है. आज, 3 फरवरी 2025 का दिन, शेयर मार्केट के निवेशकों के लिए निराशाजनक रहा. बीएसई सेंसेक्स जहां 319.22 अंक गिरकर 77,186.75 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी गिरकर 23,261 तक आ गया. इस गिरावट से निवेशकों को 4.36 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. चलिए, जानते हैं कि आखिर भारतीय शेयर बाजार इतना क्यों गिर रहा है.

अमेरिका-चीन का विवाद

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक स्थिरता की कमी ने भारतीय शेयर बाजार पर दबाव डाला है. खासतौर से अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव, साथ ही यूरोप में आर्थिक मंदी के संकेतों ने निवेशकों के मन में चिंता पैदा की है. इससे भारतीय बाजार में बिकवाली का माहौल बना है.

बजट से है निराशा

हाल ही में पेश किए गए बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के लिए केवल मामूली बढ़ोतरी की गई है, जिससे निवेशकों को निराशा हुई है. इस क्षेत्र में अपेक्षित वृद्धि न होने से अन्य सेक्टर्स पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी

रुपये की गिरावट ने भी बाजार को प्रभावित किया है. रुपये का मूल्य डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है, जिससे आयातित वस्तुओं की लागत बढ़ गई है और महंगाई का खतरा बढ़ा है.

#

ये सेक्टर्स सबसे ज्यादा गिरे

आज के दिन में कैपिटल गुड्स, पावर, यूटिलिटी और इंडस्ट्रियल्स जैसे सेक्टर्स में सबसे अधिक गिरावट देखी गई. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे हैं. स्मॉल और मिडकैप के शेयरों में भी भारी नुकसान हुआ, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी तक लुढ़क गया.

आगे की स्थिति कैसी रहने वाली है

बाजार की इस गिरावट ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में बाजार में सुधार हो सकता है और अगर वैश्विक आर्थिक स्थिति स्थिर होती है और घरेलू संकेतक सकारात्मक होते हैं तो बाजार फिर से पटरी पर लौट सकता है. हालांकि, अभी के लिए निवेशकों को सतर्क रहना होगा और अपने निवेश निर्णयों को सोच-समझकर लेना होगा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल, दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक सामान सब होने वाला है महंगा! गिर गया भारत का रुपया

[ad_2]
बजट का भार, ट्रंप की टैरिफ वॉर…4.36 लाख करोड़ डूबे, भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार

USAID staffers lockout of Washington headquarters after Musk said Trump agreed to close it Today World News

USAID staffers lockout of Washington headquarters after Musk said Trump agreed to close it Today World News

हरियाणा में पहली क्लास में एडमिशन की उम्र बढ़ी:  6 साल के बच्चे को ही दाखिला; सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों को आदेश – Bhiwani News Chandigarh News Updates

हरियाणा में पहली क्लास में एडमिशन की उम्र बढ़ी: 6 साल के बच्चे को ही दाखिला; सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों को आदेश – Bhiwani News Chandigarh News Updates