{“_id”:”67602c2407324ddad20a562f”,”slug”:”child-fell-into-pond-outside-fatehabad-hospital-people-saved-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बच गई जान: फतेहाबाद अस्पताल के बाहर तालाब में गिरा चार साल का बच्चा, मां का फट गया कलेजा, लोगों ने ऐसे बचाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तालाब में गिरा चार सार का बच्चा। – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
#
फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ कि वहां हलचल मच गई। दरअसल अपने माता पिता के साथ अस्पताल आया बच्चे तालाब में गिर गया। बच्चे को तालाब में गिरता देख मां की चीखें निकल गई। महिला को चिल्लाता देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चे को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद बच्चे की मां की सांस में सांस आई।
Trending Videos
फतेहाबाद नागरिक अस्पताल की ओपीडी कक्ष के सामने बनाए गए गम्बुजिया मछली के लिए बनाए गए तालाब में चार साल का बच्चा गिर गया। बच्चे को तालाब में दूर से गिरते हुए देखकर मां ने शोर मचाया तो मौके पर खड़े लोगों ने बच्चे को तुरंत बाहर निकाल दिया। तालाब में पानी कम होने की वजह से बच्चे की जान बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। तालाब के ऊपर अस्पताल प्रशासन की तरफ से सुरक्षा जाली नहीं लगाई गई है और उसे हरी चादर से ढका हुआ था।
मामले के मुताबिक गांव हिजरावां कलां निवासी बलविंद्र अपने चार वर्षीय बेटे गुरमुख को लेकर नागरिक अस्पताल में आंखों की जांच करवाने के लिए आया था। बलविंद्र के मुताबिक काफी देर से ओपीडी के बाहर खड़े इंतजार कर रहे थे। उसका बेटा ओपीडी के बाहर ही खड़ा था और अचानक तालाब की तरफ चला गया और ऊपर चढ़ गया। इस दौरान वह तालाब के अंदर गिर गया। बच्चे की मां ने जब दूर से उसे गिरते हुए देखा तो वह उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और मौके पर खड़े लोगों ने तुरंत बाहर निकाल दिया। गनीमत ये रही कि तालाब में पानी कम था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।