[ad_1]

रोहतक। माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के की ओर से रविवार को बाल संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ट्रैफिक थाना प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि रियल गोल्ड फार्मिंग के एमडी राजेश गुलिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन हरिप्रकाश एवं संयोजन अजेश गुप्ता ने की। मंच संचालन पवन गोयल ने किया।
दिनेश गर्ग ने बताया कि चेयरमैन हरिप्रकाश, वरिष्ठ सदस्य गोबिंद राम सिंघल, सचिव अजेश गुप्ता को एसएचओ अशोक कुमार व विशिष्ट अतिथियों को फूल माला, पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हरि हर ट्रस्ट की महिला अध्यक्ष रेणु दलाल, ज्योति, हिमांशी के जाखोदा टीम ने ‘संदेशे आते’ गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। एसएचओ अशोक ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूटी ना देकर साइकिल देने की अपील की। मोटर व्हीकल एक्ट के नियम बताते कहा कि वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। रेड लाइट पार करने पर 5000 रुपये तक का दंड लगाया जाता है, इसलिए नियमों का पालन करना जरूरी है।
[ad_2]
बच्चों को स्कूटी ना देकर साइकिल दें अभिभावक : एसएचओ