बच्चों के नाम ₹10,000 सालाना निवेश पर मिलेंगे ₹11 करोड़: NPS वात्सल्य स्कीम में फंड बनाने का पूरा गणित; जानें पात्रता और इन्वेस्टमेंट का तरीका Business News & Hub


अगर आप अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए छोटी रकम से बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो सरकार की ‘NPS वात्सल्य’ स्कीम आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इस सरकारी स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें लंबे समय तक निवेश करने पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। अ गर आप अपने बच्चे के नाम पर हर साल ₹10,000 जमा करते हैं, तो बच्चे के रिटायरमेंट की उम्र तक ₹11 करोड़ तक का बड़ा फंड तैयार हो सकता है। इस स्कीम में जमा किया गया पैसा एक्सपर्ट्स द्वारा गवर्नमेंट सिक्योरिटी, कॉर्पोरेट डेट और शेयर बाजार (इक्विटी) में निवेश किया जाता है। यहां जानिए स्कीम के फायदे, निवेश का तरीका और रिटर्न का गणित… NPS वात्सल्य स्कीम क्या है? यह सरकारी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की नई स्कीम है, जिसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। स्कीम में माता-पिता अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर निवेश कर सकते हैं। इसमें सालाना कम से कम ₹250 जमा करना जरूरी है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। बच्चे की उम्र 18 साल होते ही यह खाता रेगुलर NPS पेंशन खाते में बदल जाएगा। स्कीम में पेरेंट्स अपने हिसाब से बच्चों के लिए निवेश के विकल्प चुन सकता है। वे खुद तय करें कि कितना पैसा इक्विटी, डेट या सरकारी बॉन्ड में लगे। कैसे बन सकता है ₹11 करोड़ का फंड? अगर आप बच्चे के नाम पर हर साल ₹10,000 (यानी महीने के सिर्फ ₹834) जमा करते हैं तो रिटायरमेंट की उम्र (60 साल) तक रेगुलर NPS में निवेश जारी रखने पर आप इतना फंड जुटा सकते हैं…. स्कीम में निवेश करने के तीन विकल्प मिलते हैं NPS वात्सल्य स्कीम में निवेश के लिए योग्यता 3 साल बाद 25% तक निकासी अकाउंट ओपनिंग से 3 साल बाद विड्रॉल मिल सकता है। सब्सक्राइबर की अपनी कंट्रीब्यूशन (रिटर्न्स छोड़कर) से 25% तक निकाला जा सकता है। ये एजुकेशन, मेडिकल ट्रीटमेंट या नोटिफाइड डिसेबिलिटीज के लिए है। 18 साल से पहले 2 बार, 18-21 साल के बीच 2 बार विड्रॉल की परमिशन है। शर्तों के साथ। 18 साल की उम्र पर निकासी कैसे खोलें NPS वात्सल्य अकाउंट? बैंकों में जाकर NPS वात्सल्य अकाउंट खुलवाया जा सकता है। घर बैठे ऑनलाइन https://nps.kfintech.com/ या अन्य eNPS प्लेटफॉर्म पर अकाउंट खोला जा सकता है।


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/nps-vatsalya-scheme-invest-children-fund-11-crore-136977195.html