in

बच्चों की स्कूल ड्रेस से लेकर महिलाओं के माथे की बिंदी पर भी GST:प्रियंका गांधी Politics & News

बच्चों की स्कूल ड्रेस से लेकर महिलाओं के माथे की बिंदी पर भी GST:प्रियंका गांधी Politics & News

[ad_1]

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब 72 घंटों से भी कम ही समय बचा है. ऐसे में वोटरों को साधने के लिए सभी सियासी पार्टियों के दिग्गज चुनावी मैदान में है.इसी बीच दिल्ली की सीमापुरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने बच्चों के मौजे से लेकर महिलाओं की माथे की बिंदी तक GST लगा रखी है. हर चीज पर जीएसटी से महंगाई बढ़ गई है. सरकार महंगाई कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही.

प्रियंका गांधी ने दिया अपने घर का उदाहरण

प्रियंका गांधी ने अपने घर में काम करने वाले लोगों का उदाहरण देते हुए बताया कि मेरे घर में 4 लोग काम करते हैं, जिनमें एक इटावा, एक गढ़वाली, एक मध्य प्रदेश और एक तमिलनाडु से हैं. ये प्रवासी लोग उम्मीद लेकर आते हैं कि अपनी जिंदगी को मजबूत कर सकें. दिल्ली में देशभर से लोग पलायन करके आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश को आपके परिवार के बुजुर्गों ने आजादी दिलाई. अगर आपको नकारा जाएगा और देश की जनता को दुर्बल बनाया जाएगा तो देश कभी मजबूत नहीं बन पाएगा.

प्रियंका गांधी का वित्त मंत्री पर निशाना

प्रियंका गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल बजट के दौरान वो (वित्त मंत्री) एक घंटे से भी ज्यादा समय तक भाषण देती रहीं, लेकिन एक बार भी उन्होंने महंगाई का जिक्र किया. महंगाई कैसे कम हो, इस पर मोदी सरकार कोई बात नहीं करती. सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा रखी है. जो आप मौजे पहनते हैं उस पर सरकार ने जीएसटी लगा रखी है.महिलाओं की तरफ देखते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि शॉल पर जीएसटी है. आपने जो माथे पर बिंदी लगा रखी है. उस पर भी जीएसटी है. हर चीज पर सरकार ने जीएसटी ने लगा रखी है.

[ad_2]
बच्चों की स्कूल ड्रेस से लेकर महिलाओं के माथे की बिंदी पर भी GST:प्रियंका गांधी

Ranji Trophy | Dubey claims six as Vidarbha gets past Hyderabad Today Sports News

Ranji Trophy | Dubey claims six as Vidarbha gets past Hyderabad Today Sports News

Who is benefiting from the ATP Challengers in India? Today Sports News

Who is benefiting from the ATP Challengers in India? Today Sports News