in

बचपन से एक लंग के साथ जी रहे थे पोप फ्रांसिस, अब इस बीमारी से हुई मौत Health Updates

बचपन से एक लंग के साथ जी रहे थे पोप फ्रांसिस, अब इस बीमारी से हुई मौत Health Updates

[ad_1]

Pope Francis Dies : ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने 88 वर्ष की उम्र में सोमवार अपनी अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ समय से लगातार बीमार चल रहे हैं. उनके निधन की पुष्टि  वैटिकन सिटी ने की है. बताया जा रहा है कि पोप फ्रांसिस पिछले कुछ समय से निमोनिया से पीड़ित थे. फरवरी 2025 को उन्हें रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोशल मीडिया पर वेटिकन ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ‘पोप फ्रांसिस का निधन ईस्टर मंडे, 21 अप्रैल, 2025 को वेटिकन के कासा सैंटा मार्ता में उनके निवास पर हुआ.’

क्यों हुए थे अस्पताल में भर्ती?

बताया जा रहा है कि भर्ती होने से 1 सप्ताह पहले से उन्हें सांस संबंधी परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद वहां के डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें निमोनिया हो गया है, इसके बाद उनका लंबा इलाज चला. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. उनका निधन उनके निवास स्थान पर हुआ है.

बचपन से था 1 लंग्स

खबरों के मुताबिक, लंग्स में इन्फेक्शन फैलने की वजह से पोप फ्रांसिस का एक लंग्स किशोरावस्था में ही निकाल दिया गया था. वे कई सालों से सिर्फ एक फेफड़े के साथ अपना जीवन जी रहे थे. कई ऐसे दावे किए गए कि उनका बचपन से ही 1 लंग्स था, लेकिन ऐसा नहीं है उनके पास सामान्य लोगों की तरह 2 फेफड़े थे, लेकिन इन्फेक्शन की वजह से टीनएज में उनका 1 लंग्स निकाल दिया गया था. 

ये भी पढ़ें – पथरी के मरीजों को खिलाई जाती है ये वाली दाल, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

डबल निमोनिया से थे पीड़ित

वेटिकन ने कहा कि पोप को डबल निमोनिया है, इसका मतलब यह है कि उनके दोनों फेफड़े निमोनिया से संक्रमित हैं. इसका कारण स्पष्ट नहीं है. फ्रांसिस को लंबे समय से फेफड़ों से जुड़ी समस्या है, जिसके चलने उनका एक फेफड़ा निकाल दिया गया था. 

निमोनिया के क्या हैं लक्षण?

निमोनिया से पीड़ित मरीजों को काफी ज्यादा खांसी होती है, जो सबसे आम लक्षण है. यह खांसी बलगम से साथ या फिर बिना बलगम के हो सकती है. निमोनिया के कारण मरीजों को बुखा, सांस लेने में परेशानी, सीने में दर्द और थकान जैसे लक्षण भी महसूस होते हैं. अगर आपको ऐसे लक्षण दिखे, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें – दही के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना पहुंच जाएंगे अस्पताल

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
बचपन से एक लंग के साथ जी रहे थे पोप फ्रांसिस, अब इस बीमारी से हुई मौत

#
What is the legacy behind the Pope’s ring? Today World News

What is the legacy behind the Pope’s ring? Today World News

आईटेल A95 स्मार्टफोन का रिव्यू:  किफायती 5G फोन चाहने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन, AI फीचर्स के साथ 50mp कैमरा मिलेगा Today Tech News

आईटेल A95 स्मार्टफोन का रिव्यू: किफायती 5G फोन चाहने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन, AI फीचर्स के साथ 50mp कैमरा मिलेगा Today Tech News