in

‘बगुंडी रा मावा’… नितीश रेड्डी की गेंद पर गदगद हुए शुभमन गिल ने तेलुगू में ऐसा क्या बोला Today Sports News

‘बगुंडी रा मावा’… नितीश रेड्डी की गेंद पर गदगद हुए शुभमन गिल ने तेलुगू में ऐसा क्या बोला Today Sports News

[ad_1]

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन उस वक्त यादगार बन गया जब नितीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर सबको चौंका दिया, लेकिन उससे भी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं कप्तान शुभमन गिल की उस लाइन ने, जो उन्होंने तेलुगू में रेड्डी को गेंदबाजी के बाद कही और वो लाइन थी, “बगुंडी रा मावा”. अब हर कोई जानना चाहता है कि इसका मतलब क्या है.

दरअसल, “बगुंडी रा मावा” का शाब्दिक अर्थ है, “शाबाश भाई” और ये बात गिल ने इतने जोश से कही कि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

गिल का तेलुगू स्टाइल मोटिवेशन

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप 13 ओवर तक इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान तो कर रहे थे लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए. ऐसे में शुभमन गिल ने 14वां ओवर नितीश रेड्डी को सौंप दिया. रेड्डी ने कप्तान के फैसले को सही साबित करने में देर नहीं लगाई. उनकी पहली ही गेंद पर बेन डकेट चकमा खा गए. गेंद इतनी शानदार थी कि स्लिप में खड़े गिल खुद को रोक नहीं पाए और उत्साह में तेलुगू में बोले, “बगुंडी रा मावा”. ये सुनते ही रेड्डी जैसे पूरी लय में आ गए और फिर अपनी गेंदबाजी से कहर ढ़ा दिया.

दो ओपनर एक ही ओवर में आउट

रेड्डी की तीसरी गेंद पर डकेट शॉर्ट बॉल को पुल करने की कोशिश में विकेट के पीछे पंत को कैच देकर अपना विकेट खो बैठे. वहीं छठी गेंद पर क्राउली ने भी वही गलती दोहराई और पंत के हाथों अपना कैच थमा दिया. इंग्लैंड के दोनो ही ओपनर्स बल्लेबाज 23 और 18 रन बनाकर पवेलियन चलते बनें और भारत को बेन डकेट और जैक क्राउली के रुप में मिली दो बड़ी सफलताएं. भारत को पहला विकेट 43 रन पर मिला और दूसरा 44 पर. 

हैट्रिक का मौका था, लेकिन..

रेड्डी के पास शानदार हैट्रिक का मौका था लेकिन उनके ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का कैच गली में खड़े शुभमन गिल ने छोड़ दिया. अगर वो कैच लपक लिया जाता, तो रेड्डी के पास लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेने का मौका होता. हालांकि इस चूक के बाद भी रेड्डी का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ और उन्होंने आखिरी गेंद पर दूसरा विकेट जरूर निकाल लिया.

भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

तीसरे टेस्ट के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है, जिसके चलते प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है.

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. लॉर्ड्स की हरी पिच और नितीश रेड्डी की शानदार शुरुआत ने मैच के पहले ही दिन से रोमांच बढ़ा दिया है. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए निर्णायक मोड़ ले सकता है.

[ad_2]
‘बगुंडी रा मावा’… नितीश रेड्डी की गेंद पर गदगद हुए शुभमन गिल ने तेलुगू में ऐसा क्या बोला

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस पर हमला:  9 लोगों की मौत; हमलावरों ने बस रोककर किडनेप किया, पहचान के बाद गोली मारी Today World News

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस पर हमला: 9 लोगों की मौत; हमलावरों ने बस रोककर किडनेप किया, पहचान के बाद गोली मारी Today World News

The U.N. warns millions will die by 2029 if U.S. funding for HIV programs isn’t replaced Today World News

The U.N. warns millions will die by 2029 if U.S. funding for HIV programs isn’t replaced Today World News