in

बगावत: ताऊ देवीलाल को हराने वाले पूर्व मंत्री छत्रपाल ने भाजपा छोड़ी, आप में शामिल Latest Haryana News

बगावत: ताऊ देवीलाल को हराने वाले पूर्व मंत्री छत्रपाल ने भाजपा छोड़ी, आप में शामिल  Latest Haryana News

[ad_1]


वाले पूर्व मंत्री छत्रपाल ने भाजपा छोड़ी, आप में शामिल
– फोटो : संवाद

विस्तार


पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को हराने वाले पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल सिंह ने भाजपा से किनारा कर लिया है। उन्होंने भाजपा के हरियाणा राज्य के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रमुख के पद के साथ-साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

Trending Videos

प्रो. छत्रपाल ने कहा कि बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर कार्यकर्ताओं में रोष को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। वर्ष 1991 में हिसार जिले के घिराय हलके से चौधरी देवीलाल चुनाव मैदान में उतरे थे। तब कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर प्रो. छत्रपाल ने जीत दर्ज की थी।

पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को भेजे इस्तीफे में कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी, अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल हुआ था। पिछले 10 वर्षों में उन्होंने खुद को पार्टी नेतृत्व के साथ हुई चर्चाओं और बैठकों में बहुत कुछ अलग पाया। पार्टी ने टिकट नहीं दिया, जिसके कारण वे लोगों की आवाज नहीं उठा पाए।

उन्होंने कहा कि खेदड़ थर्मल पावर प्लांट के धरने, तलवंडी गांव के धरने, पुरानी पेंशन योजना, किसानों और पहलवानों के धरने के मुद्दे को पार्टी मंच पर उठाया, लेकिन उनकी बात को अनसुना किया गया। वह आप में शामिल हो गए हैं। 

आप में शामिल हुए प्रो. छत्रपाल

पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल ने सोमवार शाम को आम आदमी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता के नेतृत्व में आप की सदस्यता ग्रहण कर ली। आप के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का एलान किया। आप प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि प्रो. छत्रपाल ने छात्र जीवन से अपनी राजनीति शुरू की थी। उन्होंने पूर्व सीएम चौधरी देवीलाल को हरा कर हरियाणा की राजनीति को बदला था। प्रो. छत्रपाल बरवाला से तैयारी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी पूरा सम्मान देगी।

[ad_2]
बगावत: ताऊ देवीलाल को हराने वाले पूर्व मंत्री छत्रपाल ने भाजपा छोड़ी, आप में शामिल

​Taking TB seriously: on the BPaLM treatment regimen for drug-resistant tuberculosis Politics & News

​Taking TB seriously: on the BPaLM treatment regimen for drug-resistant tuberculosis Politics & News

Mahendragarh-Narnaul News: हकेंवि के पैनल में शामिल अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: हकेंवि के पैनल में शामिल अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग haryanacircle.com