अंबाला: बारिश का मौसम खत्म हो चुका है, लेकिन बारिश और बाढ़ की वजह से हुई तबाही का असर आम जनता के साथ-साथ बेजुबान जीवों पर भी पड़ रहा है. क्या आपने कभी सोचा है कि आप किसी जरूरी काम से अपनी गाड़ी में जा रहे हों और अचानक 7 फीट लंबा काला कोबरा आपकी सीट पर आकर बैठ जाए? यह सोचकर ही डर लगता है. कुछ ऐसी ही कहानी अंबाला से सामने आई है.
कोबरा ने की 300 किलोमीटर की यात्रा
एक ट्रक ड्राइवर गाजियाबाद से अंबाला की तरफ आ रहा था और अचानक उसे अपनी पीछे की सीट से फूंकार की आवाज सुनाई दी. जब ड्राइवर अंबाला में चाय पीने के लिए उतरा और फिर ट्रक पर चढ़ने लगा, तो उसके होश उड़ गए. ड्राइवर की सीट पर एक काला कोबरा बैठा हुआ था, जो लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा करके अंबाला पहुंचा था. ड्राइवर ने सूझबूझ से अपने फरीदाबाद मालिक को फोन किया और मालिक ने वाइल्डलाइफ को इस बारे में सूचित किया.
डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू
लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए वाइल्डलाइफ टीम के सदस्य भरत कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गाजियाबाद से एक ट्रक अंबाला की तरफ आ रहा था, जिसमें ड्राइवर को कोबरा सांप दिखा है. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया.
सीट पर बैठा था काला कोबरा
भरत कुमार ने बताया कि जब ड्राइवर गाजियाबाद से अंबाला की तरफ चला था, तो उसे रास्ते में फूंकार की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन उसने सोचा कि शायद टायर की हवा निकल रही है. जब ड्राइवर अंबाला में चाय पीने के लिए एक ढाबे पर उतरा और वापस ट्रक की खिड़की खोली, तो देखा कि उसकी सीट पर काला कोबरा बैठा हुआ था. इसके बाद ड्राइवर ने अपने मालिक को फरीदाबाद में फोन पर सूचना दी और मालिक ने वाइल्डलाइफ टीम को बताया.
जंगल छोड़ा गया सांप
वाइल्डलाइफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि रात लगभग 9 बजे उन्हें फरीदाबाद से सूचना मिली थी कि अंबाला की तरफ आए एक ट्रक में कोबरा सांप देखा गया है. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू किया, फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि उसके साथ ट्रक में एक सांप भी सफर कर रहा है. जब वह अंबाला पहुंचा, तब उसे इस बारे में पता चला. ट्रक ड्राइवर ने वाइल्डलाइफ टीम का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि उनकी वजह से उसकी जान बच पाई.