बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट जल्द होगा चालू


ख़बर सुनें

कैथल। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग ने बचाव को तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके तहत जिला नागरिक अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार तक इस प्लांट को शुरू किया जा सकता है। दरअसल, जिले में हफ्ते भर के भीतर 20 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने प्लांट चलाने के संबंध में संबंधित कंपनी को सूचना दे दी है। इसके साथ ही पोर्टेबल अस्पताल में सफाई का कार्य किया। यह 100 बेड का है। महामारी से बचाव कार्य के तहत अलग से डॉक्टरों की नियुक्ति करने का भी फैसला लिया है। इसके अलावा जिला नागरिक अस्पताल में जी-टाइप के 145 और पी-टाइप के 235 ऑक्सीजन सिलिंडर स्टॉक में हैं।
गौरतलब है कि इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और हफ्ते भर में 20 नए मरीज मिल चुके हैं। आंकड़ों में इस समय जिले में 24 एक्टिव केस हैं। हालांकि राहत की बात यह भी है कि इन सभी संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन में ही इलाज चल रहा है। अभी अस्पताल में एक भी मरीज दाखिल नहीं है।
मलेरिया व डेंगू के साथ कोरोना भी खतरा
मानसून का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इसलिए मलेरिया व डेंगू की बीमारी भी फैलने का भय है परंतु इसके साथ ही कोरोना महामारी का भी खतरा बना है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सतर्कता से कार्य कर रहा है।
जिला नागरिक अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. रेनू चावला ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया जाएगा। इसके लिए संबंधित कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गई है। वहीं, 100 बेड का पोर्टेबल अस्पताल भी तैयार है।

कैथल। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग ने बचाव को तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके तहत जिला नागरिक अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार तक इस प्लांट को शुरू किया जा सकता है। दरअसल, जिले में हफ्ते भर के भीतर 20 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने प्लांट चलाने के संबंध में संबंधित कंपनी को सूचना दे दी है। इसके साथ ही पोर्टेबल अस्पताल में सफाई का कार्य किया। यह 100 बेड का है। महामारी से बचाव कार्य के तहत अलग से डॉक्टरों की नियुक्ति करने का भी फैसला लिया है। इसके अलावा जिला नागरिक अस्पताल में जी-टाइप के 145 और पी-टाइप के 235 ऑक्सीजन सिलिंडर स्टॉक में हैं।

गौरतलब है कि इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और हफ्ते भर में 20 नए मरीज मिल चुके हैं। आंकड़ों में इस समय जिले में 24 एक्टिव केस हैं। हालांकि राहत की बात यह भी है कि इन सभी संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन में ही इलाज चल रहा है। अभी अस्पताल में एक भी मरीज दाखिल नहीं है।

मलेरिया व डेंगू के साथ कोरोना भी खतरा

मानसून का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इसलिए मलेरिया व डेंगू की बीमारी भी फैलने का भय है परंतु इसके साथ ही कोरोना महामारी का भी खतरा बना है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सतर्कता से कार्य कर रहा है।

जिला नागरिक अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. रेनू चावला ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया जाएगा। इसके लिए संबंधित कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गई है। वहीं, 100 बेड का पोर्टेबल अस्पताल भी तैयार है।

.


What do you think?

हरियाणा: यूपी के डेरा से लाइव आया राम रहीम, सुनारिया जेल का सुनाया किस्सा, बोला- मुझे नकली बता दिया था…

राजौंद नपा में पांच राउंड होगी मतगणना