[ad_1]
Last Updated:
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के केजीएमयू में रेप्सौडी इवेंट के दौरान अनुराग हलदर के साथ बदसलूकी हुई. इवेंट से जुड़े दो लोगों पर उन्हें धमकी देने का आरोप है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर और गीतकार अनुराग हलदर के साथ बदसलूकी हुई है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ के केजीएमयू में आयोजित कल्चरल इवेंट रेप्सौडी के दौरान घटना घटी. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर कार्यक्रम में परफॉर्म करने आए अनुराग के साथ गलत बर्ताव और उन्हें पेमेंट न देने का आरोप लगा है. कार्यक्रम का आयोजन 11 अक्टूबर को चौक थाना क्षेत्र के केजीएमयू में हुआ था. इस मामले में अनुराग के पिता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष अरुण हलदर ने एफआईआर दर्ज कराई है.
सिंगर के पिता ने दर्ज कराई FIR
सिंगर के पिता ने कार्यक्रम में लाइट, साउंड और भुगतान को लेकर यशवर्धन गोयल और विक्रांत पर अनुराग हलदर से बदसलूकी का आरोप लगाया. बवाल बढ़ने पर चौक पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की थी. उस दौरान भी विक्रांत और उसके लोगों ने अनुराग को धमकी दी थी. अरुण हलदर का आरोप है कि यशवर्धन और उनकी कंपनी के लोगों ने अनुराग को बंगाली आतंकवादी कहा. मंच पर भी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके अनुराग से बदसलूकी की गई. एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी और मामले की जांच में चौक पुलिस जुटी हुई.
गाए हैं कई यादगार गाने
अनुराग हलदर एक भारतीय सिंगर, संगीतकार और गीतकार हैं. उन्होंने जी म्यूजिक कंपनी के ‘कश्तिया’, ‘अधूरी’ और ‘फासला’ जैसे गाने गाए हैं. वह बांग्लादेश के सबसे लोकप्रिय ऑडियो लेबल टजी-सीरीज’ के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने वाले भारत के पहले कलाकारों में से एक हैं. अनुराग ने 2015 में अपना बैंड बनाया था और मात्र 18 साल की उम्र में उन्होंने बांग्लादेश में अपना पहला शो किया था.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
‘बंगाली आतंकवादी…’ बॉलीवुड सिंगर के साथ हुई बदसलूकी, मंच पर ही दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस


