in

फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने 1 साल में दिया 13% का रिटर्न: इसमें निवेश करना कम रिस्की, यहां जानें इस फंड से जुड़ी खास बातें Business News & Hub

फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने 1 साल में दिया 13% का रिटर्न:  इसमें निवेश करना कम रिस्की, यहां जानें इस फंड से जुड़ी खास बातें Business News & Hub

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न के लिए शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। लेकिन अगर आपको शेयर बाजार के बारे में कम जानकारी है तो आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। आप म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी-कैप फंड में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

इस कैटेगरी ने बीते 1 साल में 13% तक का रिटर्न दिया है। वहीं 3 साल की बात करें तो सालाना 25% तक का रिटर्न मिला है। हम आपको आज फ्लेक्सी कैप फंड्स के बारे में बता रहे हैं।

सबसे पहले जानें फ्लेक्सी-कैप फंड क्या है? फ्लेक्सी कैप एक इक्विटी म्यूचुअल फंड होता है जिसके पास निवेश करने के लिए लचीलापन होता है। इसमें फंड मैनेजर अपने हिसाब से निवेशक का पैसा स्मॉल, मिड या लार्ज कैप में लगाते हैं। इसमें फंड मैनेजर इस बात के लिए बाध्य नहीं रहता है कि उसे किस फंड कैटेगरी में कितना निवेश करना है।

इस स्कीम में किसे करना चाहिए निवेश? अगर आप इक्विटी फंड्स में इन्वेस्ट करना चाहते हैं लेकिन ज्यादा-रिस्की एक्सपोजर लेना नहीं चाहते, तो आप टॉप-रेटेड फ्लेक्सी-कैप फंड्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से ये फंड्स अच्छी तरह डाइवर्सिफाइड भी होते हैं।

ये फंड्स, मार्केट के स्थिर रहने पर, स्मॉल और मिड-कैप फंड्स की तुलना में कम रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन अस्थिर मार्केट कंडीशन में ये फंड्स कम रिस्की होते हैं। इसलिए, यदि आप एक ऐसा फंड चाहते हैं जिसमें कम रिस्क हो तो आप फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश कर सकते हैं।

इनमें लम्बे समय के लिए निवेश करना सही एक्सपर्ट्स के अनुसार इन स्कीमों में कम से कम 5 साल के टाइम पीरियड को ध्यान में रख कर निवेश करना चाहिए। हो सकता है कम अवधि में कैटेगिरी का प्रदर्शन अच्छा न हो, लेकिन लम्बी अवधि में ये आपको बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।

SIP के जरिए निवेश करना रहेगा बेहतर एक्सपर्ट्स के अनुसार म्यूचुअल फंड में एक साथ पैसा लगाने की जगह सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP द्वारा निवेश करना चाहिए। SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट इसमें लगाते हैं। इससे रिस्क और कम हो जाता है, क्योंकि इस पर बाजार के उतार चढ़ाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/flexi-cap-funds-gave-13-return-in-1-year-136373770.html

Ukraine scrambles for energy with power generation at ‘zero’ Today World News

Ukraine scrambles for energy with power generation at ‘zero’ Today World News

ममदानी के बाद सैकत चक्रवर्ती सांसद बनने की रेस में:  प्रोग्रेसिव लीडर्स माने जाते; नैंसी पेलोसी के रिटायरमेंट से भारतीय डेमोक्रेट के लिए रास्ता साफ Today World News

ममदानी के बाद सैकत चक्रवर्ती सांसद बनने की रेस में: प्रोग्रेसिव लीडर्स माने जाते; नैंसी पेलोसी के रिटायरमेंट से भारतीय डेमोक्रेट के लिए रास्ता साफ Today World News