in

फ्लाइट के अंदर शौचालय ढूंढते हुए पहुंच गए कॉकपिट डोर खोलने, अब होगा ये बड़ा एक्शन Business News & Hub

फ्लाइट के अंदर शौचालय ढूंढते हुए पहुंच गए कॉकपिट डोर खोलने, अब होगा ये बड़ा एक्शन Business News & Hub

Air India Express Safety: बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में सोमवार को उस समय अजीब स्थिति बन गई, जब एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की. हालांकि दरवाजे में लगे पासकोड सिस्टम के कारण वह इसमें सफल नहीं हो पाया.

शौचालय समझकर खोला कॉकपिट डोर?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उस यात्री ने दावा किया कि वह शौचालय ढूंढ रहा था और गलती से कॉकपिट डोर खोलने पहुंच गया. लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने इसे गंभीर मामला माना है. खबरों के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस उस यात्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है. यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी संभव है.

एविएशन रूल्स के अनुसार, किसी भी यात्री द्वारा कॉकपिट के अंदर घुसने की कोशिश करना या फिर दरवाजा खोलना गंभीर अपराध है. सूत्रों के मुताबिक, यात्री ने दरवाजा खोलने के लिए कई पासकोड डाले, लेकिन सब गलत निकले. यात्रियों को सौंपा गया सुरक्षा अधिकारियों को लैंडिंग के बाद उस यात्री के साथ उसके आठ अन्य साथियों को भी वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया.

कॉकपिट डोर खोलना गंभीर अपराध

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन इस घटना से भली-भांति वाकिफ है. किसी तरह की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया है और लैंडिंग के बाद मामले की जानकारी संबंधित अथॉरिटीज को दे दी गई है. पूरी घटना की गहन जांच जारी है.

रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि इस घटना को डीजीसीए की तरफ से जारी सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (सीएआर) के लेवल 3 की अपराध श्रेणी का माना जा रहा है. इस श्रेणी में जीवन को नुकसान पहुंचाने, एयरक्राफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को डैमेज करने और शारीरिक हिंसा शामिल है. ऐसे अपराध के मामले में कम से कम दो साल की सजा का प्रावधान है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना को डीजीसीए (DGCA) की तरफ से जारी सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (CAR) की लेवल-3 अपराध श्रेणी में रखा जा रहा है. लेवल-3 अपराध की श्रेणी में शामिल हैं: किसी की जिंदगी को नुकसान पहुंचाना, एयरक्राफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को नुकसान पहुंचाना, शारीरिक हिंसा करना. इस तरह के अपराध में कम से कम दो साल की कैद की सजा का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें: संबंधों में भारी खटास के बीच पाकिस्तान को फिर भारत का करारा जवाब, अब क्या करेंगे शाहबाज


Source: https://www.abplive.com/business/air-india-passenger-in-varanasi-flight-tries-to-open-cockpit-while-searching-lavatory-3017483

Director Jeremiah Zagar and the cast of HBO’s ‘Task’ on how the Philly crime drama picks up the ‘Mare of Easttown’ legacy Latest Entertainment News

Director Jeremiah Zagar and the cast of HBO’s ‘Task’ on how the Philly crime drama picks up the ‘Mare of Easttown’ legacy Latest Entertainment News

प्रोटीन का ज्यादा सेवन करने से क्या होता है? जानें शरीर में दिखने वाले 7 संकेत Health Updates

प्रोटीन का ज्यादा सेवन करने से क्या होता है? जानें शरीर में दिखने वाले 7 संकेत Health Updates