in

फ्रेमलेस डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये टीवी, जानें कीमत Today Tech News

फ्रेमलेस डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये टीवी, जानें कीमत Today Tech News

[ad_1]

अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाह रहे हैं तो बाजार में एक नया विकल्प लॉन्च हो गया है. दरअसल, Black+Decker ने Indkal टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर अपना पहली 4K Google Smart TV सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी का कहना है कि कटिंग एज स्मार्ट फंक्शनलिटी के साथ आने वाले इस सीरीज के टीवी एक शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देते हैं. आइये कंपनी के टीवी के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.

क्या हैं टीवी के फीचर्स?

यह टीवी मेटल फिनिश यूनिबॉडी डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ है, जिसमें 98.5 प्रतिशत विजिबल एरिया है, जो हर तरफ से एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देता है. A+ ग्रेड VA पैनल के साथ यह टीवी 3840×2160 अल्ट्रा-हाई-डेफिनेशन रेजॉल्यूशन देता है. इसके साथ इसे HDR10 और Dolby Vision से भी लैस किया गया है, जिससे यह स्पोर्ट्स से लेकर मूवी तक देखने का शानदार अनुभव देता है. यह टीवी एंड्रॉयड 14 पर ऑपरेट करता है और इसमें गूगल वॉइस असिस्टेंस, AI पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन के साथ प्री-इंस्टॉल्ड नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार और यूट्यूब आदि ऐप्स मिलती हैं. मोबाइल डिवाइस से स्ट्रीमिंग के लिए यह गूगल कास्ट और वीडियो कॉल्स के लिए गूगल मीट को सपोर्ट करता है.

कनेक्टिविटी और ऑडियो भी है दमदार

कंपनी का कहना है कि यह इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देता है. इसमें 36W साउंड आउटपुट मिलता है. सराउंड साउंड के लिए इसमें Dolby Atmos टेक्नोलॉजी दी हुई है, जो लिविंग रुम में ही थियेटर जैसी साउंड का मजा देती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डुअल बैंड वाई-फाई (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.2, HDMI 2.1 पोर्ट, USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट्स और एक AV इनपुट के साथ लॉन्च हुआ है.

क्या है कीमत?

Black+Decker A1 Series Google TV की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है. इसका 32-inch FHD वेरिएंट 11,99 रुपये में खरीदा जा सकता है. सीरीज का सबसे प्रीमियम 65 इंच का 4K टीवी 47,999 रुपये में उपलब्ध है. कंपनी इसके साथ एक साल की वारंटी दे रही है. इसे देशभर के बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

एक रुपये ज्यादा देकर मिल रहा फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लें मजा, देखें प्लान की डिटेल

[ad_2]
फ्रेमलेस डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये टीवी, जानें कीमत

Trump is exploring ways to ’preserve’ TikTok as company’s CEO gets inaugural invite, his team says Today World News

Trump is exploring ways to ’preserve’ TikTok as company’s CEO gets inaugural invite, his team says Today World News