[ad_1]

इन तस्वीरों में हिना खान प्रिंसेस लुक देखने को मिल रहा है. उन्होंने व्हाइट और पिंक गाउन पहना है. वहीं रॉकी कैजुअल वियर में दिखे.

हिना और रॉकी इन तस्वीरों में एक-दूजे संग फनी पोज दे रहते हैं. कभी रॉकी एक्ट्रेस के आगे हाथ जोड़ रहे हैं, तो कभी उनका पल्ला पकड़ते दिखे.

इन क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए रॉकी ने अपनी वाइफ को फ्रेंडशिप डे विश किया है. कैप्शन में उन्होंने हिना के लिए खास नोट भी लिखा.

बता दें कि हिना खान इन दिनों टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ को लेकर चर्चा में हैं. शो में एक्ट्रेस अपने पति रॉकी संग नजर आएगी.

हिना और रॉकी ने इसी साल जून में शादी की थी. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. उनकी वेडिंग पिक्स काफी वायरल भी हुई थी.
Published at : 03 Aug 2025 03:49 PM (IST)
टेलीविजन फोटो गैलरी
[ad_2]
फ्रेंडशिप डे पर रॉकी ने वाइफ हिना संग शेयर की फनी तस्वीरें, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस