in

फ्रेंच ओपन- वर्ल्ड नंबर-1 सिनर का विजयी आगाज: पहले राउंड में सीधे सेटों में जीते, अल्काराज भी दूसरे दौर में पहुंचे Today Sports News

फ्रेंच ओपन- वर्ल्ड नंबर-1 सिनर का विजयी आगाज:  पहले राउंड में सीधे सेटों में जीते, अल्काराज भी दूसरे दौर में पहुंचे Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • French Open 2025 Updates; Jannik Sinner Carlos Alcaraz | Tennis News

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में विजयी आगाज किया। इटली के सिनर ने मंगलवार को मेंस सिंगल्स के पहले राउंड में फ्रांस के ऑर्थर रिंडरक्नेच को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने यह मुकाबला 6-4, 6-3, 7-5 से जीता।

अल्काराज पहले राउंड में जीते मौजूदा चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने इटली के क्वालिफायर ज्यूलियो जेपिएरी को 5-3, 6-4, 6-2 से हराया। वहीं, नॉर्वे के कैस्पर रूड ने स्पेन के भल्बर्टो रामोस विनोल्स को 6-3, 6-4, 6-2 से पराजित किया।

अल्काराज ने ज्यूलियो जेपिएरी को 5-3, 6-4, 6-2 से हराया।

अल्काराज ने ज्यूलियो जेपिएरी को 5-3, 6-4, 6-2 से हराया।

इगा दूसरे दौर में पहुंची पोलैंड की इगा स्वियातेक ने विमेंस सिंगल्स कैटेगरी में स्लोवाकिया की स्रामकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। लगातार तीन बार से फ्रेंच ओपन जीतती आ रहीं इगा स्वियातेक अगर इस बार भी यहां खिताब जीतती हैं तो वह 1968 में शुरू हुए ओपन एरा के बाद ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी होंगी। इगा फ्रेंच ओपन में पिछले 22 मैचों से अपराजेय हैं। स्वियातेक ने सीजन में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। वह अगले दौर में पूर्व US ओपन चैंपियन इंग्लैंड की एमा रादुकानू से भिड़ेंगी, जिन्होंने पहले दौर में चीन की वांग जिनयू को तीन सेटों के संघर्ष में 7-5, 4-6, 6-3 से पराजित किया।

नडाल सबसे सफल खिलाड़ी लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है। नडाल ने फ्रेंच ओपन में 18 बार हिस्सा लेते हुए 112 मैच जीते हैं और उन्हें सिर्फ चार बार हार का सामना करना पड़ा है जो किसी भी एक ग्रैंड स्लैम में मेंस और विमेंस कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

फ्रेंच ओपन साल का दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन, जिसे रोलांड गैरोस के नाम से भी जाना जाता है, एक टेनिस टूर्नामेंट है जो हर साल पेरिस में आयोजित होता है। यह दुनिया के चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंटों में से एक है, और इसे क्ले कोर्ट पर खेला जाता है। यह साल का दूसरे ग्रैंड स्लैम होता है।

—————-

नॉर्वे चेस टूर्नामेंट- कार्लसन ने गुकेश को हराया:दूसरे राउंड में अर्जुन से भिड़ेंगे गुकेश​​​​​​​

​​​​​​​मौजूदा वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025 के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन ने मैच के अंतिम समय में हराया और पूरे तीन अंक हासिल किए।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
फ्रेंच ओपन- वर्ल्ड नंबर-1 सिनर का विजयी आगाज: पहले राउंड में सीधे सेटों में जीते, अल्काराज भी दूसरे दौर में पहुंचे

चंडीगढ़ में IPL पर सट्टा लगवाने वाले 4 गिरफ्तार:  किराए की कोठी में चल रहा था रैकेट, 43 मोबाइल, 6 लैपटॉप बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में IPL पर सट्टा लगवाने वाले 4 गिरफ्तार: किराए की कोठी में चल रहा था रैकेट, 43 मोबाइल, 6 लैपटॉप बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Kings have passed the first hurdle, says Shashank Singh Today Sports News

Kings have passed the first hurdle, says Shashank Singh Today Sports News