in

फ्री स्पीच से लेकर मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी, ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें – India TV Hindi Today World News

फ्री स्पीच से लेकर मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी, ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : ANI
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप को अपने परिवार और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ जश्न मनाते देखा गया। ट्रंप ने अपने पहले भाषण में जो बाइडेन प्रशासन और प्रवासी संकट से निपटने के उनके तरीकों पर हमला जारी रखा है। 

  1. राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू हो रहा है।’ इस दिन से हमारा देश फलेगा-फूलेगा और सम्मान पाएगा। मैं बहुत सरलता से अमेरिका को सर्वप्रथम रखूंगा।’
  2. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में सबको बोलने की आजादी (Free Speech) रहेगी। किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। सरकारी सिस्टम से कट्टर सोच को खत्म कर दूंगा।
  3. राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेक्सिको बॉर्डर पर भारी संख्या में अमेरिकी सेना को तैनात किया जाएगा।
  4.  डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि देश की चुनौतियों को समाप्त कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका कट्टरपंथी और भ्रष्ट प्रतिष्ठान पर विश्वास के संकट का सामना कर रहा है।
  5. ट्रंप ने कहा कि पिछली सरकार ने हमारे देश में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले खतरनाक अपराधियों को शरण और संरक्षण प्रदान किया है। 
  6. ट्रम्प ने ने कहा कि अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और अधिक उत्कृष्ट होगा। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति पद पर आत्मविश्वास और आशावाद के साथ लौटे हैं। यह राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत है।
  7. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पूरी दुनिया पर सूर्य का प्रकाश फैल रहा है और अमेरिका के पास इस अवसर का लाभ उठाने का अभूतपूर्व अवसर है।
  8. ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिका के लिए अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी संप्रभुता पुनः प्राप्त की जाएगी, हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी, न्याय के तराजू को पुनः संतुलित किया जाएगा।’ 
  9. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग का ‘क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण’ समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना होगी जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो।’
  10. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपने भाषण की शुरुआत अपने साथी राष्ट्रपतियों और कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों को संबोधित करके की, जिनमें पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल रहे।

Latest World News



[ad_2]
फ्री स्पीच से लेकर मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी, ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें – India TV Hindi

Pakistan’s largest airport becomes operational, part of the Chinese Belt and Road Initiative Today World News

Pakistan’s largest airport becomes operational, part of the Chinese Belt and Road Initiative Today World News

Tripura public works experts visit Bangladesh dam construction site Today World News

Tripura public works experts visit Bangladesh dam construction site Today World News