[ad_1]
<p style="text-align: justify;">इसी हफ्ते से IPL की शुरुआत हो रही है और रिलायंस जियो अपने यूजर्स को मोबाइल पर फ्री में सभी मैच देखने को मौका दे रही है. IPL की शुरुआत से पहले कंपनी एक शानदार ऑफर लेकर आई है. इसमें मोबाइल रिचार्ज कराने पर नए और पुराने सभी यूजर्स को जियोहॉटस्टार पर फ्री में मैच देखने का मौका मिल रहा है. इसके साथ-साथ जियोफाइबर और जियोफाइबर यूजर्स के लिए भी यह ऑफर लागू है. आइए जानते हैं कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए क्या करना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रिलायंस जियो का स्पेशल ऑफर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नए ऑफर के तहत रिलायंस जियो 90 दिनों तक अपने यूजर्स को जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है. ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 299 रुपये या इससे ऊपर का ऐसा कोई भी रिचार्ज कराना होगा, जिसमें डेली कम से कम 1.5GB डेटा मिलता हो. इसके अलावा नए सिम कार्ड को भी 299 रुपये या इससे अधिक के रिचार्ज के साथ एक्टिवेट कर इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है. जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर की बात करें तो इन यूजर्स को 50 दिनों के लिए फ्री ट्रायल दिया जा रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीमित समय तक है ऑफर </strong></p>
<p style="text-align: justify;">जियो का यह ऑफर सीमित समय तक है. यह ऑफर 17 मार्च से लेकर 31 मार्च तक वैलिड है. अभी रिचार्ज कराने वाले यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन 22 मार्च से एक्टिवेट हो जाएगा. जिन यूजर्स से 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है, वे 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक ले सकते हैं. इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स 4K क्वालिटी में IPL के मुकाबलों को स्ट्रीम कर पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वोडाफोन आइडिया भी दे रही फ्री सब्सक्रिप्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जियो की तरह वोडाफोन आइडिया भी जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है. कंपनी के 469 रुपये के प्लान में 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है. इस साथ रोजाना 2.5GB डेटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये किस रास्ते चला Elon Musk का Grok AI? यूजर को दी गाली, फिर बोला- ‘मैं तो बस…’" href="https://www.abplive.com/technology/grok-chatbot-uses-swear-words-and-slangs-in-its-responses-people-are-enjoying-interactions-2905356" target="_self">ये किस रास्ते चला Elon Musk का Grok AI? यूजर को दी गाली, फिर बोला- ‘मैं तो बस…'</a></strong></p>
[ad_2]
फ्री में IPL देख पाएंगे यूजर, यह कंपनी लेकर आई शानदार ऑफर, बस करना होगा ये काम
in Tech
फ्री में IPL देख पाएंगे यूजर, यह कंपनी लेकर आई शानदार ऑफर, बस करना होगा ये काम Today Tech News

