[ad_1]
कुछ ही दिन पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो सिनेमा को मर्ज कर एक नए प्लेटफॉर्म JioHotstar को लॉन्च किया गया था. इस पर फिल्मों और वेब सीरीज से लेकर स्पोर्ट्स तक सब कुछ स्ट्रीम हो रहा है. यह प्लेटफॉर्म कुछ घंटो तक फ्री स्ट्रीमिंग ऑफर कर रहा है, लेकिन अगर आपको इसका सब्सक्रिप्शन फ्री में चाहिए तो हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं. दरअसल, JioFiber के प्लान्स के साथ इसका फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
JioFiber 999 रुपये प्लान
इस प्लान में 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है. एक महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी दी जा रही है. इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम लाइट की एक्सेस और जियोहॉटस्टार समेत 8 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
JioFiber 2799 रुपये प्लान
तीन महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 500Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है. इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जियोहॉटस्टार समेत 8 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
JioFiber 5994 रुपये प्लान
यह प्लान 6 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जा रही है. इसमें भी जियोस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम समेत 8 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
JioFiber 11988 रुपये प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी एक साल है. इसमें भी 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जा रही है. यह प्लान भी जियोस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम समेत 8 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है.
BSNL Superstar Premium Plus Broadband Plan
सरकारी कंपनी BSNL भी कम दाम पर शानदार ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर कर रही है. कंपनी के 999 रुपये वाले प्लान में 150Mbps की स्पीड से 2TB डेटा दिया जा रहा है. यह लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड घटकर 10Mbps रह जाएगी. इसके साथ फिक्स्ड कनेक्शन से अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिल रहा है. इस प्लान के साथ सोनी लिव प्रीमियम, जी5 समेत कई OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
फ्री में चाहिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन? इन प्लान्स के साथ मिल रहा बेनेफिट, देखें डिटेल