[ad_1]
फ्रांस से पंजाब पहुंचे दंपती की तस्वीर।
फ्रांस से साइकिल पर 11 देशों की यात्रा करने वाला यह दंपती कल राष्ट्रीय राजमार्ग 354 से होते हुए पंजाब में डेरा बाबा नानक पहुंचा। इस अवसर पर फ्रांस से साइकिल से आए एंटोनी और उनकी पत्नी मियामी ने कहा कि वे साइकिल से एशिया की यात्रा पर हैं। उन्होंने 9 म
.
लॉजिस्टिक कंपनी में काम करने वाले एंटोनी और उनकी इंजीनियर पत्नी मियामी ने बताया कि वे जुलाई से फ्रांस से साइकिल से यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वह इटली, स्लोवेनिया, अल्बानिया, ग्रीस, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, क्रोएशिया और चीन से होते हुए साइकिल से भारत पहुंचे हैं।
प्रतिदिन 90 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं दोनों
एंटोनी और उनकी पत्नी मियामी ने बताया कि वे प्रतिदिन 90 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं और अब तक 20,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक वे 10 हजार यूरो खर्च कर चुके हैं। वह गूगल मैप्स का उपयोग करके प्रतिदिन 90 किलोमीटर की यात्रा करते हैं और रविवार को वह अटारी सीमा के माध्यम से पाकिस्तान जाएंगे और फिर ईरान पहुंचकर अपनी साइकिल यात्रा समाप्त करेंगे।
बोले- पंजाब के लोगों से बहुत प्यार मिला
भारत यात्रा के दौरान पंजाब के डेरा बाबा नानक गए इस जोड़े ने कहा कि उन्हें पंजाब के लोगों का पहनावा और परांठा बहुत पसंद आया। वह विभिन्न देशों में साइकिल से यात्रा करते रहे हैं लेकिन उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों में साइकिल चलाने के बाद पंजाब के लोगों ने उनका हालचाल पूछा और उन्हें पंजाब के लोगों से बहुत प्यार मिला।
[ad_2]
फ्रांस से साइकिल पर पंजाब पहुंचे दंपती: 9 माह पहले चले थे; 10 देशों से होकर गुजरे, पहनावा और परांठा आया पसंद – Dera baba nanak News