in

फ्रांस में पत्नी का रेप कराने वाले ने माफी मांगी: कहा- मैं गुनहगार, उससे प्यार करता हूं; 10 साल तक 72 अनजान पुरुषों से कराया रेप Today World News

फ्रांस में पत्नी का रेप कराने वाले ने माफी मांगी:  कहा- मैं गुनहगार, उससे प्यार करता हूं; 10 साल तक 72 अनजान पुरुषों से कराया रेप Today World News

[ad_1]

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

तस्वीर डॉमिनिक के केस में कोर्ट रूम में होती सुनवाई का स्केच है।

फ्रांस में 10 साल तक अपनी पत्नी को नशे की दवा देकर उसका रेप कराने वाले शख्स ने मंगलवार को कोर्ट में अपना जुर्म कबूल लिया। 71 साल के डॉमिनिक पेलिकोट ने सुनवाई के दौरान कहा, “मैं एक रेपिस्ट हूं। ठीक उसी तरह जैसे इस कमरे में मौजूग दूसरे लोग रेपिस्ट हैं। ये इस बात से इनकार नहीं कर सकते।”

डॉमिनिक कोर्ट रूम में मौजूद 50 उन आरोपियों की बात कर रहा था जिन्हें बुलाकर उसने अपनी पत्नी का रेप करवाया था। डॉमिनिक ने कहा, “मेरी पत्नी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं उससे बहुत खुश था। मुझे पता है कि मेरा जुर्म माफी के लायक नहीं है लेकिन मैं फिर भी अपनी पत्नी, बच्चों और पोते-पोतियों से माफी मांगता हूं। मुझे अपने किए पर पछतावा है।”

सुनवाई के दौरान डॉमिनिक ने बताया कि उसका बचपन बेहद खराब रहा था। जब वह 9 साल का था तब एक मेल नर्स ने उसका शोषण किया था। सुनवाई के दौरान आरोपी की पत्नी जिसेल पेलिकोट भी कोर्ट में मौजूद थी। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह सब सुनना बेहद मुश्किल है। मैं 50 साल तक एक ऐसे शख्स के साथ रह रही थी, जिसके लिए मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ कर सकता है। मैं उस पर पूरा भरोसा करती थी।”

तस्वीर पीड़िता जेसेल पेलिकोट की है, जिसका 10 साल तक रेप हुआ।

तस्वीर पीड़िता जेसेल पेलिकोट की है, जिसका 10 साल तक रेप हुआ।

‘मुझे शोषण करने की लत लग गई थी’ डॉमिनिक ने पूरी सुनवाई के वक्त लगातार यह बात दोहराई कि वह अपनी पत्नी से नफरत नहीं करता था। वह उससे पागलों की तरह प्यार करता था। इस पर जिसेल के वकील स्टीफेन बबोन्यू ने पूछा कि अगर वह अपनी पत्नी से इतना प्यार करता था तो उसका शोषण करना बंद क्यों नहीं कर पाया।

डॉमिनिक ने जवाब देते हुए कहा, “मै कई बार यह जुर्म रोकने की कोशिश की। लेकिन मुझे इसकी लत लग चुकी थी। मुझे इसकी जरूरत महसूस होती थी। मुझे पता है कि मुझे रुक जाना चाहिए था। मुझे ऐसा कुछ शुरू ही नहीं करना चाहिए था।”

डॉमिनिक पर पत्नी के अलावा अपनी बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार करने का आरोप है। उसके लैपटॉप से बेटी की आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद हुई थीं। हालांकि, डॉमिनिक ने इन आरोपों को खारिज किया है। उसने कहा कि पत्नी के अलावा उसने परिवार के किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ गलत नहीं किया।

2010 में इंटरनेट से मिला नशे की दवाई देने का तरीका डॉमिनिक ने बताया कि उसने पत्नी के शोषण की शुरुआत 2010 में की थी। तब इंटरनेट पर उसकी मुलाकात एक मेल नर्स से हुई थी जिसने उसे पत्नी को नशे की दवाई देने का सुझाव दिया था। इसके बाद डोमिनिक ने पोर्न वेबसाइट पर अनजान लोगों से संपर्क करना शुरू किया। वह अपनी पत्नी के शोषण के वीडियो भी बनाता था।

इससे पहले 2 सितंबर को डॉमिनिक के खिलाफ सुनवाई की शुरुआत हुई थी। फ्रांस 24 के मुताबिक, डॉमिनिक पर अपनी पत्नी को हर रात नशे की दवाएं देकर कई अनजान पुरुषों से उसका रेप करवाने का आरोप है।

पुलिस ने रेप के 91 मामलों में शामिल 72 लोगों की पहचान कर ली है। इनमें से 51 को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में फायरमैन, लॉरी ड्राइवर, नगर निगम पार्षद, बैंक कर्मी, जेल गार्ड, नर्स और पत्रकार शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक कईयों ने एक बार, तो कुछ ने 6 बार यह अपराध किया।

फ्रांस में जेसेल को इंसाफ दिलाने के लिए कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे।

फ्रांस में जेसेल को इंसाफ दिलाने के लिए कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे।

20 दिसंबर तक चलेगी सुनवाई रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी और महिला की शादी को 50 साल हो गए हैं। महिला की उम्र 72 साल है। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। अब इस मामले की एविग्नन कोर्ट में सार्वजनिक सुनवाई शुरू हो गई है। यह 20 दिसंबर तक चलेगी। महिला ने कहा कि वह नहीं चाहती कि इस मामले की बंद दरवाजे के पीछे सुनवाई हो। अपराधी तो यही चाहते थे कि वह छुपी रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
फ्रांस में पत्नी का रेप कराने वाले ने माफी मांगी: कहा- मैं गुनहगार, उससे प्यार करता हूं; 10 साल तक 72 अनजान पुरुषों से कराया रेप

पेरिस में कांस्य और चीन में गोल्ड मेडल पर लिखा भारत का नाम, फिर से एशियाई बादशाह बने भारतीय सूरमा Today Sports News

पेरिस में कांस्य और चीन में गोल्ड मेडल पर लिखा भारत का नाम, फिर से एशियाई बादशाह बने भारतीय सूरमा Today Sports News

Reactions: भारतीय हॉकी टीम बनी ACT चैंपियन, पीआर श्रीजेश बोले- आपने पीएम मोदी को बर्थडे गिफ्ट दिया है Today Sports News

Reactions: भारतीय हॉकी टीम बनी ACT चैंपियन, पीआर श्रीजेश बोले- आपने पीएम मोदी को बर्थडे गिफ्ट दिया है Today Sports News