in

फ्रांस के मार्सिले शहर में रूसी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुआ विस्फोट, संदिग्ध फरार – India TV Hindi Today World News

फ्रांस के मार्सिले शहर में रूसी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुआ विस्फोट, संदिग्ध फरार – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
फ्रांस का मार्सिले शहर

पेरिस: फ्रांस के मार्सिले शहर में स्थित रूसी वाणिज्य दूतावास के बाहर सोमवार तड़के आग लगाने के काम में इस्तेमाल होने वाले एक उपकरण में विस्फोट हो गया। यूक्रेन पर रूसी हमले की तीसरी वर्षगांठ पर हुए इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस दौरान दूसरा उपकरण भी फेंका गया, लेकिन वह नहीं फटा। इस घटना के बाद बम निरोधक विशेषज्ञ को घटनास्थल पर बुलाया गया। 

फरार हुआ संदिग्ध

एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि घटना के बाद संदिग्ध व्यक्ति भाग गया और जांच शुरू की गई है। अधिकारियों ने संदिग्ध या मकसद के बारे में अभी कोई ब्योरा नहीं दिया है। मार्सिले फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा शहर और एक प्रमुख भूमध्यसागरीय बंदरगाह है। इस शहर में विभिन्न समुदाय के लोग रहते हैं, लेकिन यहां रूसी समुदाय के अधिक लोग नहीं रहते हैं। 

फ्रांस में रूस के खिलाफ हुए हैं प्रदर्शन

फ्रांस ने 2022 से यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन देखे हैं, जिसमें मार्सिले, पेरिस और अन्य शहरों के प्रदर्शन शामिल हैं। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि मार्सिले में हुई घटना में ‘आतंकवादी हमले के सभी लक्षण हैं।’

रूस विरोधी तत्वों की भूमिका?

फ्रांसीसी मीडिया ने पहले बताया था कि वाणिज्य दूतावास के पास एक विस्फोट की आवाज सुनी गई थी और दमकलकर्मी मौके पर थे। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है। हालांकि, माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे रूस विरोधी तत्वों की भूमिका हो सकती है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पोप फ्रांसिस की हालत नाजुक, गुर्दे में खराबी के दिखे लक्षण; 10 दिन से अस्पताल में हैं भर्ती

बांग्लादेश में एयरफोर्स बेस पर हुआ अटैक, एक शख्स की मौत घायल हुए कई लोग; देखें VIDEO

Latest World News



[ad_2]
फ्रांस के मार्सिले शहर में रूसी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुआ विस्फोट, संदिग्ध फरार – India TV Hindi

Daily Quiz | On Steve Jobs Today World News

Daily Quiz | On Steve Jobs Today World News

Samsung Galaxy M16, Galaxy M06 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon पर हुए लिस्ट – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy M16, Galaxy M06 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon पर हुए लिस्ट – India TV Hindi Today Tech News