in

फ्रांस के बाद अब भारत में होने जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा AI इवेंट, जानें डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

फ्रांस के बाद अब भारत में होने जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा AI इवेंट, जानें डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
मुंबई में होने वाले इस इवेंट में कई जानी मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं।

हाल ही में फ्रांस में Paris AI Action Summit आयोजित हुआ था। इस इवेंट में दुनियाभर के तमाम देशों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब इसमें हिस्सा लेने पेरिस पहुंचे थे। फ्रांस के बाद अब भारत में एशिया का सबसे बड़ा AI इवेंट होने जा रहा है। यह एआई इवेंट देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में आयोजित होगा। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से  Mumbai Tech Week 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। Mumbai Tech Week कितना बड़ा इवेंट होने वाला है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यह करीब एक सप्ताह तक चलेगा। इसकी शुरुआत 24 फरवरी से होगी और 1 मार्च तक चलेगा।

Mumbai Tech Week 2025 में टेक दिग्गज के साथ बॉलीवुड समेत दूसरे कई क्षेत्रों के लोग भी शिरकत करने वाले हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस इवेंट के दौरान 24 फरवरी से 27 फरवरी तक मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में कई सारी वर्कशॉप का आयोजन होगा।  इसके साथ ही इसमें इंटरेक्टिव सेशन भी होंगे। 

Mumbai Tech Week 2025 के टिकत की कीमत

Mumbai Tech Week 2025 में 28 फरवरी और 1 मार्च को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक बड़ी प्रेश कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाना है। इसमें अलग अलग क्षेत्रों से संबंध रखने वाले दिग्गज स्पीच देंगे। महाराष्ट्र सरकार ने भारत के इस सबसे बड़ा एआई इवेंट के लिए टेक एंटरप्रेन्योर ऑफ मुंबई के साथ साझेदारी की है। सरकार ने इस इवेंट की टिकटों को तीन कैटेगरी में डिवाइड किया है। स्टूडेंट के लिए इसकी टिकट की कीमत 1,499 रुपये है। इसके अलावा प्रो टिकट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं VIP टिकट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। 

Mumbai Tech Week 2025 इवेंट का ज्यादातर फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रहने वाला है। इसके अलावा इवेंट में स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर, भारत में एआई रिसर्च और एंटरप्रेन्योर के लिए नए जॉब्स क्रिएशन पर भी चर्चा होने वाली है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने एंटरप्रेन्योर, रिसर्चर और टेक्नोलॉजिस्ट से Mumbai Tech Week 2025 में हिस्सा लेने की अपील की है। 

स्पीकर्स में इन हस्तियों का नाम शामिल

Mumbai Tech Week 2025 के स्पीकर्स की बात करें तो इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखर, रिलायंस जियो के चेयरमैन अनंत अंबानी, सेल्फफोर्स की सीईओ अरुंधती भट्टाचार्य, जियो स्टार के वाइस येरमैन उदय शंकर, राहुल द्रविण, सुनील शेट्टी, करण जौहर समेत कई जानी मानी हस्तियों को नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- OnePlus Nord 4 5G 256GB की धड़ाम हुई कीमत, Amazon से सस्ते में खरीदने का शानदार मौका



[ad_2]
फ्रांस के बाद अब भारत में होने जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा AI इवेंट, जानें डिटेल्स – India TV Hindi

डार्क चॉकलेट से आज ही दूरी बना लें ये लोग, सेहत हो सकती है खराब Health Updates

डार्क चॉकलेट से आज ही दूरी बना लें ये लोग, सेहत हो सकती है खराब Health Updates

पुरुष और स्त्री समान रूप से महत्वपूर्ण : कैलाश  haryanacircle.com

पुरुष और स्त्री समान रूप से महत्वपूर्ण : कैलाश haryanacircle.com