in

फ्रांसीसी युवती से रेप,आरोपी ने सलमान-अक्षय के साथ काम किया: कास्टिंग कंपनी का मालिक है, पकड़े जाने पर बोला- मेरे साथ हनी ट्रैप हुआ – Udaipur News Latest Entertainment News

फ्रांसीसी युवती से रेप,आरोपी ने सलमान-अक्षय के साथ काम किया:  कास्टिंग कंपनी का मालिक है, पकड़े जाने पर बोला- मेरे साथ हनी ट्रैप हुआ – Udaipur News Latest Entertainment News

[ad_1]

उदयपुर में एड शूट करने आई फ्रांस की युवती से रेप के आरोपी को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया है। वह कास्टिंग कंपनी का मालिक है। मूवी से लेकर ऐड, सॉन्ग और सीरियल में कास्टिंग करता है। सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार की फिल्मों में कास्टिंग

.

उधर, आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा (29) ने कहा है कि उसके साथ हनी ट्रैप हुआ है। उसे बॉलीवुड के कुछ लोग फंसा रहे हैं।

आरोपी पुष्पराज ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसे हनी ट्रैप में फंसाया गया है।

बहाने से अपने फ्लैट पर ले गया बुधवार को उदयपुर में SP योगेश गोयल ने कहा- कास्टिंग कॉल नाम से आरोपी और उसके सहयोगी की कंपनी है। इस कंपनी ने ही शूट के लिए युवती को हायर किया था। युवती 22 जून को मोबाइल ऐड शूट के लिए उदयपुर आई थी। इसी दिन पिछोला, सज्जनगढ़ फोर्ट और आस-पास के रेस्टोरेंट में शूटिंग की गई। इसके बाद रात को क्रू मेंबर्स ने टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फॉर्म एंड रेस्ट्रो कैफे में पार्टी की।

पार्टी के दौरान सिद्धार्थ स्मोक के बहाने फ्रांस की युवती को अपने सुखेर स्थित फ्लैट पर लेकर गया और रेप किया। SP ने दावा किया कि पूछताछ में पुष्पराज ने अपना गुनाह कबूल किया है। सात दिन में पूरी जांच कर कोर्ट में चालान पेश करेंगे। युवती लंबे समय से दिल्ली में रह रही है। राजस्थान में पहले भी आ चुकी है।

आरोप है कि द ग्रीक फॉर्म एंड रेस्ट्रो कैफे में पार्टी के दौरान युवती को पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ अपने सुखेर स्थित फ्लैट पर ले गया था।

आरोप है कि द ग्रीक फॉर्म एंड रेस्ट्रो कैफे में पार्टी के दौरान युवती को पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ अपने सुखेर स्थित फ्लैट पर ले गया था।

फिल्मों में कास्टिंग करवाता सूत्रों ने बताया कि पुष्पराज उदयपुर के सिटी पैलेस में शूट हुई सलमान खान की मूवी ‘प्रेम रतन धन पायो’ और होटल रेडिसन में शूट हुई अक्षय कुमार की मूवी ‘खेल-खेल में’ कास्टिंग की थी। इतना ही नहीं, क्राइम पेट्रोल से लेकर कई सॉन्ग और ऐड के लिए कास्टिंग कर चुका है। वह पिछले दस साल ये काम कर रहा है।

आरोपी पुष्पराज 'प्रेम रतन धन पायो' मूवी के ट्रेलर में सलमान खान के पीछे खड़ा नजर आ रहा है।

आरोपी पुष्पराज ‘प्रेम रतन धन पायो’ मूवी के ट्रेलर में सलमान खान के पीछे खड़ा नजर आ रहा है।

अंबामाता इलाके के होटल में रुकी थी युवती अंबामाता इलाके के एक होटल में रुकी थी। घटना के बाद युवती को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उसकी हालत खतरे से बाहर है। 24 जून को एफआईआर दर्ज की गई थी।

आरोपी बोला- मैंने रेप नहीं किया पुलिस कस्टडी में एसपी ऑफिस जाते समय पुष्पाराज (आरोपी) जोर-जोर से बोला कि उसने रेप नहीं किया है। मैं बाहर का बंदा हूं। यहां इंडस्ट्री का शूटिंग का काम कर रहा हूं। मेरे को यहां से वापस भेजने की साजिश है। मैंने भागने की कोशिश नहीं की। मैं खुद सरेंडर करने आ रहा था, तो पकड़ा गया।

उदयपुर में SP ऑफिस का गेट बंद होने जाने के बाद उसपर चढ़ते कांग्रेस कार्यकर्ता। रेप के आरोपी युवक को ये लोग मारने दौड़े थे।

उदयपुर में SP ऑफिस का गेट बंद होने जाने के बाद उसपर चढ़ते कांग्रेस कार्यकर्ता। रेप के आरोपी युवक को ये लोग मारने दौड़े थे।

रेप के आरोपी को पीटने दौड़े कांग्रेस कार्यकर्ता उदयपुर में बढ़ते अपराध को लेकर और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर आज कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस आरोपी को लेकर SP ऑफिस पहुंची। वहां पहले से ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। ये लोग उसे मारने दौड़े। कुछ ने आरोपी का हाथ खींचा।

पुलिस उसे अंदर लेकर गई और छोटा फाटक बंद कर दिया। इसके बाद भी गुस्साए कांग्रेसी नहीं माने और एसपी ऑफिस के बाहर हंगामा करते रहे। एडिशन एसपी उमेश ओझा और डीएसपी कैलाश चंद्र ने कांग्रेस कार्यकर्ता-पदाधिकारियों को समझाया। करीब 15 मिनट तक यह घटनाक्रम चलता रहा।

—–

फ्रांस की युवती से रेप की यह खबर भी पढ़िए…

एड शूट करने उदयपुर आई फ्रांस की टूरिस्ट से रेप:कैफे में पार्टी के बाद आरोपी बहला-फुसलाकर ले गया, युवती अस्पताल में भर्ती

[ad_2]
फ्रांसीसी युवती से रेप,आरोपी ने सलमान-अक्षय के साथ काम किया: कास्टिंग कंपनी का मालिक है, पकड़े जाने पर बोला- मेरे साथ हनी ट्रैप हुआ – Udaipur News

तालिबान के हमले में पाकिस्तानी मेजर मारा गया:  2019 में मुनीर अब्बास ने विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का दावा किया था Today World News

तालिबान के हमले में पाकिस्तानी मेजर मारा गया: 2019 में मुनीर अब्बास ने विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का दावा किया था Today World News

Bangladesh gears up for national elections amid tensions Today World News

Bangladesh gears up for national elections amid tensions Today World News