[ad_1]
पंचकूला अस्पताल, जहां काॅन्सटेबल सपना के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
हरियाणा के पंचकूला में मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल सपना का शव मिला था। इस मामले में अब पुलिस ने सपना के फौजी पति पर ही हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
.
सपना के पति परविंदर पर हत्या का आरोप सपना के भाई गौरव ने लगाया है। गौरव के मुताबिक परविंदर ने पहले सपना की हत्या की और फिर उसके शव को एमडीसी के बाहर कार में बंद कर दिया।
गौरव ने बताया है कि परविंदर नशे का आदि है और सपना से भी पैसे मांगता रहता था। इसी बात को लेकर कई बार दोनों के बीच लड़ाई होती थी।
पंचकूला पुलिस ने सपना के भाई गौरव की तहरीर परविंदर के खिलाफ थाना मनसा देवी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक परविंदर फरार है।
कॉन्सटेबल सपना, जिसका शव कार में बंद मिला। इस मामले में उसके पति परविंदर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
2014 में हुई थी शादी, रहता था दोनों में झगड़ा पंजाब के मोहाली के नया गांव निवासी गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वे 3 भाई-बहन हैं। सबसे बड़ी बहन सपना की शादी साल 2014 में हरियाणा के जिला झज्जर के थाना मातनहेल के गांव गोरिया निवासी परविंदर से हुई थी। उनकी एक 6 साल की बेटी भी है।
शिकायत में लिखा है कि सपना और परविंदर के बीच आपसी झगड़ा होता था। परविंदर सपना को परेशान करता था। कई बार उसे समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं मानता था।
जुआ खेलता था, सैलरी शराब में उड़ाता था गौरव ने आरोप लगाते हुए आगे बताया कि परविंदर नशे का आदि था। जुआ भी खेलता था। नौकरी से मिलने वाली पूरी सैलरी वो शराब और जुए में ही उड़ा देता था। इसके बाद सपना से भी पैसे मांगता था।

आरोप है कि जब सपना शराब पीने और जुआ खेलने से मना करती तो परविंदर उसके साथ मारपीट करता था। गौरव ने यह भी बताया कि परविंदर ने जून 2024 में आत्महत्या की कोशिश भी की थी। तब उसकी बहन ने उसकी जान बचाई थी। उसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया था।

पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था।
सपना के परिवार को इस तरह हुआ हत्या का शक गौरव ने आगे बताया कि 11 मार्च को जीजा परविंदर ने उसे कॉल कर बताया कि सुबह सपना ड्यूटी के लिए गई थी, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा है। यह भी बताया था कि वह पता कर चुका है कि सपना ड्यूटी पर भी नहीं पहुंची है। गौरव के मुताबिक उसने सपना की दोस्त उर्मिला को कॉल की। उसने बताया कि सपना परेशानी के कारण मनसा देवी मंदिर चली गई है।
गौरव ने वहां जाकर देखा तो सकेतड़ी रोड के पास पार्किंग में कार (CH-01-CE-5990) खड़ी थी, जिसमें सपना का शव बरामद हुआ। गाड़ी लॉक थी, इसलिए उनको शक हुआ कि उसके जीजा ने ही बहन की हत्या की और फरार हो गया।

इस कार में मिला था महिला कॉन्स्टेबल का शव।
शीशा तोड़कर निकाला गया था शव, जहर देने का भी आरोप गौरव के मुताबिक सपना का शव कार में मिलने की सूचना उसने तुरंत पंचकूला पुलिस को दी थी। सूचना पर टीम मौके पहुंची तो देखा कि शव कार की पीछे वाली सीट पर पड़ा था। कार चारों तरफ से लॉक थी। इस वजह से कार के शीशे को तोड़कर शव बाहर निकाला गया था।
कार में एक मोबाइल और कंबल भी मिला था। महिला पुलिसकर्मी के मुंह से झाग भी निकला हुआ था। ये देखते हुए गौरव ने आशंका जताई थी कि सपना को कोई जहरीला पदार्थ भी दिया गया था।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार पंचकूला पुलिस ने बताया कि सपना के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टर्स का एक बोर्ड गठित किया था। बुधवार को पोस्टमॉर्टम पंचकूला के सरकारी अस्पताल में किया गया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। फिलहाल पुलिस सपना के पति की तलाश में जुटी है, जो अभी फरार है। इसके साथ ही पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।

[ad_2]
फौजी पति ने की चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या: पंचकूला में मिली थी लाश, भाई को कॉल कर कहा था- वह फोन नहीं उठा रही – Panchkula News