[ad_1]
Last Updated:

Ambala News: सहजलीन कौर ने बताया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की कॉमर्स स्ट्रीम में उनके 99.4 प्रतिशत रिजल्ट आया है, जिसको लेकर वह काफी ज्यादा खुश है. उन्होंने बताया कि वह घर में रहते हुए अपनी 12वीं कक्षा के पेपर की …और पढ़ें
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा में 99.4 प्रतिशत रिजल्ट
हाइलाइट्स
- सहजलीन कौर ने 12वीं में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
- सहजलीन ने सोशल मीडिया और फोन से दूरी बनाई.
- रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थीं.
अंबाला: आज वो समय है जब बच्चें फोन में ज्यादातर लगे रहते हैं, जिसकी वजह से बुरा प्रभाव उनकी पढ़ाई पर पड़ता है. वहीं इस बार 10वीं ओर 12वीं कक्षा के रिजल्ट पर फोन का असर बहुत ज्यादा देखने को मिला है और इसके वजह से कई विद्यार्थियों के नंबर बहुत कम आए हैं. लेकिन जिन भी बच्चों ने टॉप किया है, उन सब का यहीं कहना है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया और फोन से दूरी बनाई रखी, जिसके कारण अब वह कामयाब हुए है.
सहजलीन ने किया है कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप
ऐसी ही एक कहानी अंबाला की रहने वाली सहजलीन कौर की है, जिन्होंने हाल ही में 12वीं कक्षा की कॉमर्स स्ट्रीम में पूरे प्रदेशभर में टॉप किया है. वहीं इसके साथ ही सहजलीन कौर ने अपनी कामयाबी का गुरुमंत्र ओर विद्यार्थियों को दिया है, ताकि वह भी अच्छे नंबर ला सकें. लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए सहजलीन कौर ने बताया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की कॉमर्स स्ट्रीम में उनके 99.4 प्रतिशत रिजल्ट आया है, जिसको लेकर वह काफी ज्यादा खुश हैं.
रोजाना करती थीं 4 से 5 घंटे पढ़ाई
उन्होंने बताया कि वह घर में रहते हुए अपनी 12वीं कक्षा के पेपर की तैयारी करती थीं और रोजाना लगभग 4 से 5 घंटे पढ़ाई किया करती थी. उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में उनके परिवार और स्कूल ने काफी ज्यादा साथ दिया है और वह बच्चों को कहना चाहती हैं कि अगर आप मन में कुछ भी ठान लें तो उसे आप जरूर पूरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब वह बैंकिंग लाइन में जाना चाहती हैं और वह बच्चों को बताना चाहती हैं कि पढ़ाई के दौरान कभी भी हमें टेंशन नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि इससे ही हम अपने पेपर की तैयारी नहीं कर पाते हैं.
टेंशन फ्री रहने के लिए खेलती थीं गेम
सहजलीन कौर की माता ने बताया कि उनकी बेटी रोजाना कई घंटे की पढ़ाई किया करती थी और अब बेटी ने परिवार का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान वह अक्सर बीच बीच में चेस या फिर कोई और गेम खेल लिया करती थी, जिससे वह टेंशन फ्री रहा करती थी.
उनकी स्कूल प्रिंसिपल ने लोकल 18 को बताया कि सहजलीन कौर ने 12वीं कक्षा में 99.4 प्रतिशत रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड में लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है और जिसके बाद से स्कूल में खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि उनके स्कूल पीकेआर जैन वाटिका में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी जोर दिया जाता है. यहां बच्चों का एडमिशन नर्सरी से होता है.
[ad_2]