in

फोन ऑन रहने पर भी कॉलर को सुनाई देगा Switch Off, बहुत काम की है ये ट्रिक – India TV Hindi Today Tech News

फोन ऑन रहने पर भी कॉलर को सुनाई देगा Switch Off, बहुत काम की है ये ट्रिक – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
एंड्रॉयड स्मार्टफोन को आप अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं।

Smartphone Tips and Tricks: आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी के पास है। स्मार्टफोन अब हमारी डेली रूटीन लाइफ का हिस्सा बन चुके हैं। अगर हमारे पास हमारा फोन न हो तो कई जरूरी काम रुक सकते हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि बार-बार आने वाली कॉल्स हमे परेशान कर देती हैं और फिर फोन को पास रखना मुश्किल हो जाता है। कभी कभी ऐसा होता है कि हम कहीं व्यस्त रहते हैं या फिर किसी व्यक्ति की कॉल को रिसीव नहीं करना चाहते। ऐसी कंडीशन में हमें समझ में नहीं आता कि मोबाइल को स्विच ऑफ किए बिना और न ही उसे ब्लॉक किए बिना कैसे बचा जा सके। आज हम आपको इसका सॉल्यूशन देने वाले हैं।

एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में कर सकते हैं सेटिंग

आपको बता दें कि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही तरह के स्मार्टफोन में हमें कई तरह की सेटिंग मिलती हैं। फोन में कुछ सेटिंग्स हमारे प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए होती हैं तो कुछ सेटिंग्स फोन को अपने हिसाब से कस्टमाइज करने के लिए होती हैं। आज हम आपको एक ऐसी कॉल सेटिंग बताने जा रहे हैं जिसमें आपका फोन तो ऑन रहेगा लेकिन कॉल करने वाले को स्विच ऑफ बताएगा। 

अगर आपको कोई बार बार कॉल कर रहा है या फिर आप किसी व्यक्ति का काल पिक नहीं करना चाहते तो ऐसी कंडीशन में यह स्मार्टफोन सेटिंग आपके काफी काम आने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसे अपने फोन में इनेबल कर सकते हैं। 

सेटिंग ऑन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के कॉल सेक्शन में जाकर कॉल सेटिंग में जाना होगा। 
  • अब आपको सप्लीमेंटरी सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। हो सकता है कि यह ऑप्शन आपके फोन में दूसरे नाम से हो। 
  • अब आपको कॉल वेटिंग का ऑप्शन मिलेगा। अगर यह इनेबल है तो इसे डिसेबल कर दें। 
  • कॉल वेटिंग को डिसेबल करने के बाद कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर जाएं। 

iphone and android, iphone and android Tips, Smartphone Tips, Smartphone Tips and Tricks

Image Source : फाइल फोटो

स्मार्टफोन में हमें कई तरह के प्राइवेसी सेटिंग मिलती है।

  • कॉल फॉरवर्डिंग में आपको वॉयस कॉल्स और वीडियो कॉल्स के दो ऑप्शन मिलेंगे। यहां आपको वॉयस कॉल्स पर क्लिक करना होगा।
  • वॉयस कॉल्स पर आपको चार ऑप्शन मिलेंगे लेकिन आपको फॉरवर्ड वेन बिजी के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

iphone and android, iphone and android Tips, Smartphone Tips, Smartphone Tips and Tricks

Image Source : फाइल फोटो

आप सेटिंग में बदलाव करके अनचाहे कॉल्स से बच सकते हैं।

  • फॉरवर्ड वेन बिजी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालना होगा। ध्यान रहे कि इसमें वही नंबर फिल करें जो स्विच ऑफ रहता है। 
  • अब जब भी कोई आपको कोई कॉल करेगा तो आपका नंबर उसे स्विच ऑफ बताएगा। 

यह भी पढ़ें- Credit-Debit Card से कर रहे हैं ऑनलाइन पेमेंट तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान



[ad_2]
फोन ऑन रहने पर भी कॉलर को सुनाई देगा Switch Off, बहुत काम की है ये ट्रिक – India TV Hindi

अतुल सुभाष केस: निकिता सिंघानिया और परिवार ने जमानत के लिए किया कोर्ट का रुख – India TV Hindi Politics & News

अतुल सुभाष केस: निकिता सिंघानिया और परिवार ने जमानत के लिए किया कोर्ट का रुख – India TV Hindi Politics & News

पंजाब में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी:  5 दबे, एक लड़की बाहर निकाली, आर्मी–NDRF रेस्क्यू में जुटी, बगल में बेसमेंट खुदाई से हादसा – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी: 5 दबे, एक लड़की बाहर निकाली, आर्मी–NDRF रेस्क्यू में जुटी, बगल में बेसमेंट खुदाई से हादसा – Mohali News Chandigarh News Updates